ETV Bharat / city

कोरोना के कारण 'सात फेरों' पर ग्रहण! टलने लगी शादियां, बुकिंग भी होने लगे हैं रद्द

कोरोना वायरस का ग्रहण शादियों के लग्न पर भी लगने लगा है. अप्रैल, मई और जून में जिनके घर शादी है वे काफी चिंतित हैं. बड़ी तादाद में लोग शादियां टाल रहे हैं. इस वजह से विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर भी कैंसिल हो रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट

wedding dates
wedding dates
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:24 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने और इसे रोकने लिए सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू के बाद इस शादी ब्याह के मौसम में अब शादियों की तिथियां टलने लगी हैं. इस कारण तमाम बुकिंग भी रद्द होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह को लेकर गाइडलाइन जारी: सरकार का निर्णय उचित, सह लेंगे घाटा लेकिन कैसे चलेगा घर

पटना के जगदेव पथ में रहने वाले राजेश दास की बहन की शादी मधुबनी में तय हुई थी. मई में शादी की तिथि तय थी. इस रिश्ते के लिए सगाई किसी तरह अप्रैल महीने में हो गई, लेकिन जिस तरह कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है उसमें अब विवाह मुश्किल दिख रहा है.

"शादी की तिथि रदद कर दी गई. अब आगे की तिथियां खोजी जा रही है. अब नवंबर में नया मुहूर्त खोजा जा रहा है." - राजेश दास, पटना निवासी

तैयारियां पूरी, लेकिन कैसे होगी शादी?
आम तौर पर खरमास महीने के बाद यानी 14 अप्रैल के बाद शादी का मूहुर्त प्रारंभ होता है. इस साल अप्रैल और मई में शादी के लिए कई लग्न हैं. शादी के लिए सराती-बराती दोनों पक्ष की ओर से तैयारियां भी पूरी हो गई थी. अब कोरोना के कारण कई लोग जहां शादियों की तिथि टाल रहे हैं वहीं कई लोग आयोजन में ही कटौती करने को मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

शादी और पार्टी में नहीं आने का अनुरोध
बोरिंग रोड के रहने वाले सागर अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करने वाले थे. इसके लिए सभी तैयारियां भी कर ली गई थी. बैंक्वेट हॉल बुक कर दिया गया था. रिसेप्शन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही थी.

''कॉर्ड भी बंट गए थे, लेकिन अब सब कुछ कैंसिल करना पड़ रहा है. व्हाट्सएप्प के जरिए मैसेज देकर शादी और पार्टी में नहीं आने का अनुरोध कर रहा हूं. कोरोना के कारण घरों में ही रहने का निवेदन कर रहा हूं. अब शादी घर से ही कर दी जाएगी, जिसमें कुछ घर परिवार के लोग ही शामिल होंगे." - सागर, बोरिंग रोड निवासी

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में कोरोना ने फिर डाला खलल, लोगों को सता रहा लॉकडाउन का डर

कैंसिल हो रहे आर्डर और बुकिंग
कोरोना के कारण विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर भी कैंसिल हो रहे हैं. एक बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक अजीत कुमार कहते हैं कि अब तक 50 प्रतिशत बुकिंग कैसिंल हो गए हैं. कई ग्राहकों को तो पैसा लौटाने की नौबत आ गई है. कुछ लोग शादियों की तिथियां नवंबर-दिसंबर तक टाल रहे हैं, जो आज भी अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं.

''इस साल गर्मी के महीने में काफी लग्न था, हम सभी पिछले साल के हुए नुकसान की भरपाई करना चाहते थे, लेकिन इस बार फिर सीजन में एक बार फिर कोरोना का कहर टूट पड़ा.'' - अजीत कुमार, प्रबंधक, बैंक्वेट हॉल

जून तक तक शादियों के 39 मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल अप्रैल, मई जून, नवंबर और दिसंबर में शादी का मुहूर्त है. बनारसी पचांग के मुताबिक अप्रैल महीने में सात दिन वैवाहिक मुहूर्त है जबकि मई में 19 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. जून महीन में 13 दिन शादी का शुभ मुहूर्त बना है.

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से फैलने और इसे रोकने लिए सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू के बाद इस शादी ब्याह के मौसम में अब शादियों की तिथियां टलने लगी हैं. इस कारण तमाम बुकिंग भी रद्द होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह को लेकर गाइडलाइन जारी: सरकार का निर्णय उचित, सह लेंगे घाटा लेकिन कैसे चलेगा घर

पटना के जगदेव पथ में रहने वाले राजेश दास की बहन की शादी मधुबनी में तय हुई थी. मई में शादी की तिथि तय थी. इस रिश्ते के लिए सगाई किसी तरह अप्रैल महीने में हो गई, लेकिन जिस तरह कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है उसमें अब विवाह मुश्किल दिख रहा है.

"शादी की तिथि रदद कर दी गई. अब आगे की तिथियां खोजी जा रही है. अब नवंबर में नया मुहूर्त खोजा जा रहा है." - राजेश दास, पटना निवासी

तैयारियां पूरी, लेकिन कैसे होगी शादी?
आम तौर पर खरमास महीने के बाद यानी 14 अप्रैल के बाद शादी का मूहुर्त प्रारंभ होता है. इस साल अप्रैल और मई में शादी के लिए कई लग्न हैं. शादी के लिए सराती-बराती दोनों पक्ष की ओर से तैयारियां भी पूरी हो गई थी. अब कोरोना के कारण कई लोग जहां शादियों की तिथि टाल रहे हैं वहीं कई लोग आयोजन में ही कटौती करने को मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

शादी और पार्टी में नहीं आने का अनुरोध
बोरिंग रोड के रहने वाले सागर अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करने वाले थे. इसके लिए सभी तैयारियां भी कर ली गई थी. बैंक्वेट हॉल बुक कर दिया गया था. रिसेप्शन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही थी.

''कॉर्ड भी बंट गए थे, लेकिन अब सब कुछ कैंसिल करना पड़ रहा है. व्हाट्सएप्प के जरिए मैसेज देकर शादी और पार्टी में नहीं आने का अनुरोध कर रहा हूं. कोरोना के कारण घरों में ही रहने का निवेदन कर रहा हूं. अब शादी घर से ही कर दी जाएगी, जिसमें कुछ घर परिवार के लोग ही शामिल होंगे." - सागर, बोरिंग रोड निवासी

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में कोरोना ने फिर डाला खलल, लोगों को सता रहा लॉकडाउन का डर

कैंसिल हो रहे आर्डर और बुकिंग
कोरोना के कारण विवाह भवन, होटल, गेस्ट हाउस, हलवाई, सजावट, वाहन, ब्यूटीशियन आदि के आर्डर भी कैंसिल हो रहे हैं. एक बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक अजीत कुमार कहते हैं कि अब तक 50 प्रतिशत बुकिंग कैसिंल हो गए हैं. कई ग्राहकों को तो पैसा लौटाने की नौबत आ गई है. कुछ लोग शादियों की तिथियां नवंबर-दिसंबर तक टाल रहे हैं, जो आज भी अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं.

''इस साल गर्मी के महीने में काफी लग्न था, हम सभी पिछले साल के हुए नुकसान की भरपाई करना चाहते थे, लेकिन इस बार फिर सीजन में एक बार फिर कोरोना का कहर टूट पड़ा.'' - अजीत कुमार, प्रबंधक, बैंक्वेट हॉल

जून तक तक शादियों के 39 मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस साल अप्रैल, मई जून, नवंबर और दिसंबर में शादी का मुहूर्त है. बनारसी पचांग के मुताबिक अप्रैल महीने में सात दिन वैवाहिक मुहूर्त है जबकि मई में 19 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. जून महीन में 13 दिन शादी का शुभ मुहूर्त बना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.