पटनाः मौसम विभाग (Weather Department) ने बिहार के 18 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, मोकामा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, जहानाबाद, नालंदा और नवादा के लिए अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः Effect of Cyclone Yaas in Darbhanga: बारिश से फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे मुर्झाए
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 30, 2021
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 30, 2021
मध्यम वर्षा होने का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जतायी गयी है.