पटना: महज दो घंटे की बारिश ने पटना नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी है. नगर विकास विभाग और नगर निगम के लगातार दावों के बाद भी राजधानी के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं.
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम के करवट बदलते ही बारिश शुरु हो गई. पटना में दो घंटे की भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. नगर निगम के नाला उड़ाही के दावे भी खोखले साबित हुए.
पटना के अधिकांश पॉश इलाके जलमग्न
निगम ने दावा किया था कि नाला निर्माण के साथ नाला उड़ाही का काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन दो घंटे की बारिश ने सभी दावे को झूठा साबित कर दिया है. बारिश के कारण राजधानी पटना के अधिकांश पॉश इलाके जलमग्न हो गए.
निगम के दावे ही पानी-पानी
मुख्य रूप से गांधी मैदान और मीठापुर इलाके में पानी भर गया. नगर निगम की ओर से यह दावा किया गया था कि राजधानी को जलजमाव से बचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन जलजमाव को देखकर निगम के दावे ही पानी-पानी हो गए.