पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लग रहे कयास पर सफाई दी है. संजय झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही एनडीए ने चुनाव लड़ा था, इसलिए 2025 तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दी बड़ी नसीहत, कही ये बात...
''नीतीश कुमार के चेहरे पर ही 2020 में एनडीए चुनाव लड़ा था. जनता ने 2025 तक के लिए नीतीश कुमार के चेहरे पर ही मैंडेट दिया है, इसलिए 2025 तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. किसी तरह का कोई अन्य कयास लगाना सही नहीं होगा. जो भी नीतीश कुमार को लेकर स्पैकुलेट और प्लांट कर रहे हैं कुछ भी वह पूरी तरह से गलत है.''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की चर्चा हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वो दिल्ली भी जा सकते हैं. वहीं, उपराष्ट्रपति बनाए जाने की भी चर्चा होती रही है, लेकिन नीतीश कुमार के नजदीकी संजय झा का साफ कहना है कि 2025 तक नीतीश ही मुख्यमंत्री रहेंगे. किसी भी तरह के कोई अन्य कयास लगाना सही नहीं होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP