ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: आठवें चरण में 61.95 प्रतिशत मतदान, आयोग ने कहा- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हुई वोटिंग - etv live

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Voting for Eighth Phase) के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस चरण में 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त
बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:07 PM IST

पटनाः बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Voting for Eighth Phase) के मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. बता दें कि 36 जिलों के 55 प्रखंडों के अंतर्गत 821 पंचायतों की 11527 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. जिसमें 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 65.24 महिला प्रत्याशियों ने मतदान किया तथा 58.66 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

पुरुष प्रत्याशी से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि इस चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता तथा 31,52,763 महिला मतदाता तथा 210 अन्य मतदाता भी शामिल थे.

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 25,247 कुल पदों की संख्या थी. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11173, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 821, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य पद के 124, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 821 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के 11,173 पद निर्धारित थे.

बिहार में आठवें चरण का मतदान संपन्न

वहीं इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 92,376 है, जिसमें 42,803 पुरुष प्रत्याशी तथा 49,573 महिला प्रत्याशी भी शामिल है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 52,131 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 6,918 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 7,608, जिला परिषद सदस्य पद पर 1270 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 5177 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 19,272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 26 और 27 को रिजल्ट सामने आएगा.

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 3356 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर तीन प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दो प्रत्याशी, मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं इस चरण में 166 पदों पर किसी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. जिस कारण 166 पद रिक्त रह गया. जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं, एक पद पंचायत समिति सदस्य पद के तथा 161 ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए 15,718 पुलिस पदाधिकारी तथा 62,872 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए की गई थी.

बताते चलें कि आठवें चरण का मतदान अंतर्गत अररिया जिला के पलासी प्रखंड के नकटा खुर्द पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 पर ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे जगदीश ठाकुर की मृत्यु हो जाने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के डेहरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी रहे अक्षयवर नाथ की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के हित चौसा प्रखंड के रामपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो पर ग्राम पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी रहे उषा देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा.

मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिनमार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी निर्मला देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सीतानाबाद दक्षिणी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 पर ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मोहम्मद शब्बीर की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान पुनः कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड के पीरा पुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे झगरू महतो की मृत्यु होने के कारण पुनर्मतदान कराया जाएगा. गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत और मझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 और 15 पर मतपत्र प्रपत्र 9 के अनुसार नहीं होने के कारण यहां भी पुनः मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मतदान के दौरान 705 ईवीएम को तकनीकी खराबी के कारण बदले गए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने जानकारी दी कि सिवान के रघुनाथपुर में हवाई फायरिंग की घटना हुई है. वह बूथ के आसपास नहीं हुई थी. फायरिंग मार्केट की तरफ कहीं हुई थी. आठवें चरण का मतदान बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार पंचायत चुनाव को काफी डिजिटल ढंग से कराया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि पंचायत चुनाव काफी निष्पक्ष हो रहा है. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव का जायजा लेने राज्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली और चंडीगढ़ द्वारा कई जिलों के बूथों पर चल रहे मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है. उन्होंने देखा कि किस तरह से पंचायत चुनाव को डिजिटल किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Voting for Eighth Phase) के मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. बता दें कि 36 जिलों के 55 प्रखंडों के अंतर्गत 821 पंचायतों की 11527 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली. जिसमें 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 65.24 महिला प्रत्याशियों ने मतदान किया तथा 58.66 पुरुष प्रत्याशियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ खैरा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की निगाह

पुरुष प्रत्याशी से ज्यादा महिला प्रत्याशियों ने बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि इस चरण में 66,55,233 मतदाता थे, जिसमें 35,02,260 पुरुष मतदाता तथा 31,52,763 महिला मतदाता तथा 210 अन्य मतदाता भी शामिल थे.

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 25,247 कुल पदों की संख्या थी. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11173, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 821, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य पद के 124, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 821 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के 11,173 पद निर्धारित थे.

बिहार में आठवें चरण का मतदान संपन्न

वहीं इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 92,376 है, जिसमें 42,803 पुरुष प्रत्याशी तथा 49,573 महिला प्रत्याशी भी शामिल है. ग्राम पंचायत सदस्य पद के 52,131 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 6,918 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 7,608, जिला परिषद सदस्य पद पर 1270 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 5177 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 19,272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 26 और 27 को रिजल्ट सामने आएगा.

आठवें चरण के पंचायत चुनाव में 3356 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 148 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3202 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद पर तीन प्रत्याशी, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दो प्रत्याशी, मुखिया पद पर 1 प्रत्याशी शामिल हैं.

वहीं इस चरण में 166 पदों पर किसी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. जिस कारण 166 पद रिक्त रह गया. जिसमें 4 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के हैं, एक पद पंचायत समिति सदस्य पद के तथा 161 ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान के लिए 15,718 पुलिस पदाधिकारी तथा 62,872 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए की गई थी.

बताते चलें कि आठवें चरण का मतदान अंतर्गत अररिया जिला के पलासी प्रखंड के नकटा खुर्द पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 पर ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे जगदीश ठाकुर की मृत्यु हो जाने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के डेहरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी रहे अक्षयवर नाथ की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान कराया जाएगा. बक्सर जिले के हित चौसा प्रखंड के रामपुर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो पर ग्राम पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी रहे उषा देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा.

मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत हरिनमार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 पर ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी निर्मला देवी की मृत्यु होने के कारण पुनः मतदान कराया जाएगा. सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सीतानाबाद दक्षिणी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 पर ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मोहम्मद शब्बीर की मृत्यु होने के कारण यहां भी मतदान पुनः कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड के पीरा पुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी रहे झगरू महतो की मृत्यु होने के कारण पुनर्मतदान कराया जाएगा. गया जिले के डुमरिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत और मझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 और 15 पर मतपत्र प्रपत्र 9 के अनुसार नहीं होने के कारण यहां भी पुनः मतदान कराया जाएगा. इस चरण में मतदान के दौरान 705 ईवीएम को तकनीकी खराबी के कारण बदले गए.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने जानकारी दी कि सिवान के रघुनाथपुर में हवाई फायरिंग की घटना हुई है. वह बूथ के आसपास नहीं हुई थी. फायरिंग मार्केट की तरफ कहीं हुई थी. आठवें चरण का मतदान बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार पंचायत चुनाव को काफी डिजिटल ढंग से कराया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि पंचायत चुनाव काफी निष्पक्ष हो रहा है. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव का जायजा लेने राज्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली और चंडीगढ़ द्वारा कई जिलों के बूथों पर चल रहे मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है. उन्होंने देखा कि किस तरह से पंचायत चुनाव को डिजिटल किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.