ETV Bharat / city

नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान - ETV Bharat

धनरूआ प्रखंड के दो गांवों के बीच नदी के जलस्तर में बाढ़ के चलते बढ़ोतरी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं. उनका कहना है कि दोनों गांवों का मतदान केंद्र नदी के उस पार है. इसके चलते उन्हें मतदान करने जाने में काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:56 PM IST

पटना: बिहार के पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे मे धनरूआ के अंतिम छोर पर बसे धमौल गांव में वोटरों की परेशानी बढ़ गई है। कारण है नदी में आयी बाढ़. लोगों को चिंता सता रही है कि नदी के उस पार बने मतदान केंद्र तक कैसे जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

दरअसल, धमौल और पाकड़ तर गांव के बीचोंबीच कररुआ नदी गुजराती है. इस बार बाढ़ के कारण नदी उफान पर है. ऐसे में नदी के उस पार जाना परेशानी का सबब है. दोनों गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन से नाव की मांग की है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि धमौल का मतदान केंद संख्या 293 एवं पाकड़ तर गांव का मतदान केंद संख्या 253 है. दोनों गांवों का मतदान केंद नदी के उस पार बनाया गया है. दोनों गांवों में करीब 300 मतदाता हैं. ईटीवी भारत की टीम उस गांव में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया की सरकारी नाव की व्यवस्था करने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. हालांकि दूसरी बात यह भी है की अगर नाव की व्यवस्था होती भी है तो तो वृद्ध और विकलांग वोटरों को परेशानी होगी ही.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद भतीजे मुकेश पांडे के समर्थन में MLA पप्पू पांडे ने झोंकी ताकत, शुरू किया जनसंपर्क अभियान

वहीं, धनरूआ अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी को एक प्रस्ताव भेजा गया है कि धमौल गांव पास में कररूआ नदी में बाढ़ का पानी आने से वोटरों को मतदान करने में परेशानी है. इसको देखते हुए वहां पर नाव की व्यवस्था किया जाए. जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर नाव की व्यवस्था की जायेगी.

ये भी पढ़ें: पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

पटना: बिहार के पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे मे धनरूआ के अंतिम छोर पर बसे धमौल गांव में वोटरों की परेशानी बढ़ गई है। कारण है नदी में आयी बाढ़. लोगों को चिंता सता रही है कि नदी के उस पार बने मतदान केंद्र तक कैसे जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव

दरअसल, धमौल और पाकड़ तर गांव के बीचोंबीच कररुआ नदी गुजराती है. इस बार बाढ़ के कारण नदी उफान पर है. ऐसे में नदी के उस पार जाना परेशानी का सबब है. दोनों गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन से नाव की मांग की है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि धमौल का मतदान केंद संख्या 293 एवं पाकड़ तर गांव का मतदान केंद संख्या 253 है. दोनों गांवों का मतदान केंद नदी के उस पार बनाया गया है. दोनों गांवों में करीब 300 मतदाता हैं. ईटीवी भारत की टीम उस गांव में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया की सरकारी नाव की व्यवस्था करने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. हालांकि दूसरी बात यह भी है की अगर नाव की व्यवस्था होती भी है तो तो वृद्ध और विकलांग वोटरों को परेशानी होगी ही.

ये भी पढ़ें: जेल में बंद भतीजे मुकेश पांडे के समर्थन में MLA पप्पू पांडे ने झोंकी ताकत, शुरू किया जनसंपर्क अभियान

वहीं, धनरूआ अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी को एक प्रस्ताव भेजा गया है कि धमौल गांव पास में कररूआ नदी में बाढ़ का पानी आने से वोटरों को मतदान करने में परेशानी है. इसको देखते हुए वहां पर नाव की व्यवस्था किया जाए. जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर नाव की व्यवस्था की जायेगी.

ये भी पढ़ें: पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.