ETV Bharat / city

'सुशांत और दिशा मामला ED व CBI के पास है, अब संजय राउत की औकात नहीं की किसी को बचा पाएं' - Sushant and Disha matter

विवेक ठाकुर ने कहा कि इस पूरे घटना में महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना, मुंबई पुलिस थेथरई पर उतर गई है. सुशांत राजपूत और उसकी मैनेजर दिशा शालियान की हत्या को आत्महत्या साबित करने में यह लोग लगे हुए हैं. यह मामला अब ED, CBI के पास है. संजय राउत की औकात नहीं है कि किसी को अब बचा पायें.

Vivek Thakur
Vivek Thakur
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली: बिहार से BJP के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि सुशांत और दिशा मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उससे लगता है की क्या वह सुशांत के परिवार के सदस्य थे? उनके घर में जाकर पंचायती करते थे? संजय राउत ऐसे आदमी है जो किसी भी मुद्दे पर बयानबाजी करने लगते हैं.

विवेक ठाकुर ने कहा कि इस पूरे घटना में महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना, मुंबई पुलिस थेथरई पर उतर गई है. सुशांत राजपूत और उसकी मैनेजर दिशा शालियान की हत्या को आत्महत्या साबित करने में यह लोग लगे हुए हैं. यह मामला अब ED, CBI के पास है. संजय राउत की औकात नहीं है कि किसी को अब बचा पायें.

देखें पूरी रिपोर्ट

मामला सुप्रीम कोर्ट में
उन्होंने कहा कि संजय राउत संयम से रहें. इसमें उनका भी भलाई है. उनकी सरकार का भी भलाई है. अनाप-शनाप बोलने का समय अब खत्म हो गया. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है. जांच एजेंसियां व कोर्ट पर हमलोगों को पूरा विश्वास है.

बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता के दूसरी शादी से खुश नहीं थे, सुशांत का अपने पिता से अच्छा संबंध नहीं था. इन घटनाओं में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश ही रही है. मुंबई पुलिस जांच करने में सक्षम थी लेकिन केस को जानबूझकर CBI को दे दिया गया. BJP व जदयू इस मुद्दे को उठाकर बिहार चुनाव में लाभ लेना चाहती है.

नई दिल्ली: बिहार से BJP के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि सुशांत और दिशा मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उससे लगता है की क्या वह सुशांत के परिवार के सदस्य थे? उनके घर में जाकर पंचायती करते थे? संजय राउत ऐसे आदमी है जो किसी भी मुद्दे पर बयानबाजी करने लगते हैं.

विवेक ठाकुर ने कहा कि इस पूरे घटना में महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना, मुंबई पुलिस थेथरई पर उतर गई है. सुशांत राजपूत और उसकी मैनेजर दिशा शालियान की हत्या को आत्महत्या साबित करने में यह लोग लगे हुए हैं. यह मामला अब ED, CBI के पास है. संजय राउत की औकात नहीं है कि किसी को अब बचा पायें.

देखें पूरी रिपोर्ट

मामला सुप्रीम कोर्ट में
उन्होंने कहा कि संजय राउत संयम से रहें. इसमें उनका भी भलाई है. उनकी सरकार का भी भलाई है. अनाप-शनाप बोलने का समय अब खत्म हो गया. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है. जांच एजेंसियां व कोर्ट पर हमलोगों को पूरा विश्वास है.

बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता के दूसरी शादी से खुश नहीं थे, सुशांत का अपने पिता से अच्छा संबंध नहीं था. इन घटनाओं में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश ही रही है. मुंबई पुलिस जांच करने में सक्षम थी लेकिन केस को जानबूझकर CBI को दे दिया गया. BJP व जदयू इस मुद्दे को उठाकर बिहार चुनाव में लाभ लेना चाहती है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.