पटना: राजधानी पटना में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) के पीएचईडी विभाग में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर अस्पताल के पानी टंकी के पास विश्वकर्मा मंदिर (Vishwakarma Temple) में पूजा-अर्चना की गई और मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया. लोग भगवान विश्वकर्मा से पीएमसीएच के लिए मंगल कामना करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश, CM ने की राज्य की खुशहाली की कामना
पीएमसीएच के कर्मी संदीप कुमार ने कहा कि इस बार विश्वकर्मा पूजा पीएचईडी विभाग में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वह विश्वकर्मा भगवान से यही मांगते हैं कि उनकी कृपा पीएमसीएच पर हमेशा बनी रहे. कभी ऐसी स्थिति ना आए कि मरीज के इलाज के क्रम में अस्पताल का कोई मशीन खराब हो जाए और उसके लिए मरीज को परेशानी का सामना करना पड़े. यहां का कोई भी मशीन कभी खराब नहीं हो और नए अत्याधुनिक मशीन अस्पताल को मिलते रहे.
'पीएमसीएच के पूरे परिसर में पानी की सप्लाई यहीं पीएचईडी विभाग से होता है. आए दिन पीएमसीएच के किसी जगह पर पानी की समस्या आ जाती है ऐसे में वह विश्वकर्मा भगवान से यही मांगते हैं कि पीएचइडी विभाग अच्छे से काम करते रहे और पीएमसीएच पर कभी पानी का संकट उत्पन्न ना हो.' : संदीप कुमार, कर्मचारी, पीएमसीएच
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा पर सरेआम की अवैध हथियारों की पूजा, फोटो वायरल होते ही मच गया हड़कंप
बताते चलें कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. उन्हें देवताओं के शिल्पी के रूप में भी जाना जाता है. शुक्रवार को देशभर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई. बताया जाता है कि इस दिन ही ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इस दिन इंजीनियरिंग संस्थानों के अलावा फैक्ट्रियों, कल-कारखानों में औजारों की पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने अपने नाम के आगे लगाया इंजीनियर, अब कहलाएंगे Er. विजय कुमार सिन्हा.. जानें क्यों
ये भी पढ़ें- विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति बनाकर खुश हुए मूर्तिकार, एक बार फिर जगी आमदनी की आस