ETV Bharat / city

बिहार उपचुनाव : VIP नहीं उतारेगी उम्मीदवार, BJP को हराने वाले प्रत्याशी का करेगी समर्थन - वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार की दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने की. देव ज्योति ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया था, लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत आरक्षण को बचाए रखने की है. अभी आरक्षण छीनने की जो साजिश की जा रही है, उसकी लड़ाई लड़ना आवश्यक है। इस कारण पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है.

vip Etv Bharat
vip Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 9:08 PM IST

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार की दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव (By election in Gopalganj and Mokama) में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने की. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय ली थी, लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत आरक्षण को बचाए रखने की है. बता दें कि इससे पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा था कि पार्टी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें - बिहार में अति पिछड़ा आरक्षण के लिए वीआईपी 14 नवंबर से करेगी आंदोलन : मुकेश सहनी

''देशभर में आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिसे लेकर हमारी लड़ाई जारी है. वीआईपी की प्राथमिकता सत्ता नहीं संघर्ष की रही है. उन्होंने कहा कि अभी आरक्षण छीनने की जो साजिश की जा रही है, उसकी लड़ाई लड़ना आवश्यक है. इस कारण पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है.'' - देव ज्योति, प्रवक्ता, वीआईपी

BJP को हराने वाले को करेंगे समर्थन : वीआपीई ने कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी उस उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है, जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा की इस उपचुनाव में हार तय है. देव ज्योति ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव में सभी प्रत्याशियों पर नजर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर दोनों विधानसभा में समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.

बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे जारी होंगे.

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बिहार की दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव (By election in Gopalganj and Mokama) में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने की. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय ली थी, लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत आरक्षण को बचाए रखने की है. बता दें कि इससे पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा था कि पार्टी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

ये भी पढ़ें - बिहार में अति पिछड़ा आरक्षण के लिए वीआईपी 14 नवंबर से करेगी आंदोलन : मुकेश सहनी

''देशभर में आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिसे लेकर हमारी लड़ाई जारी है. वीआईपी की प्राथमिकता सत्ता नहीं संघर्ष की रही है. उन्होंने कहा कि अभी आरक्षण छीनने की जो साजिश की जा रही है, उसकी लड़ाई लड़ना आवश्यक है. इस कारण पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है.'' - देव ज्योति, प्रवक्ता, वीआईपी

BJP को हराने वाले को करेंगे समर्थन : वीआपीई ने कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी उस उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है, जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा की इस उपचुनाव में हार तय है. देव ज्योति ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव में सभी प्रत्याशियों पर नजर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर दोनों विधानसभा में समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.

बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे जारी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.