पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार में इसका असर और ज्यादा है. राज्य के कई नेता और मंत्री अभिनेता के परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास पहुंचे, उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी.
सीबीआई से हो आत्महत्या की जांच
कुशवाहा ने शोक जताते हुए कहा कि सुशांत बिहार की धरोहर थे. इनकी आत्महत्या की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले बिहार के लोग इस घटना से आहत हैं. मैं भी परिवार को हिम्मत देने आया हूं. राज्य ने एक हीरा खो दिया है.
फिल्म 'दिल बेचारा' को सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखूंगा. इस मामले में सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए, मैं सरकार से मांग करूंगा. साथ ही कुशवाहा ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को देश के सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की भी मांग की.
फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज किए जाने की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तमाम युवा वर्ग और पार्टियां सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सभी जगह पर उनकी फिल्म टैक्स फ्री करके सभी राज्यों के सिनेमा घरों में रिलीज किए जाने की मांग भी तेज हो रही है. अभिनेता के आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.