पटना: राजधानी पटना में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव ( Facebook Live ) कर सुसाइड ( Committed Suicide ) कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नीचे उतारा. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है.
घटना पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के काली स्थान बाल लीला गुरुद्वारा के पास की है. जानकारी के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला था और उसका नाम परमजीत सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उसने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड का यह खौफनाक कदम उठाया. बताया जाता है कि लाइव आने से पहले भी उसने एक वीडियो बनाया था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ किया 'सजा' का ऐलान, प्रेमी जोड़े बोले- मंजूर है...
जानकारी के अनुसार, परमजीत रविवार की सुबह ही पटना आया था. सबसे पहले वो पटना साहिब पहुंचा. सुबह 11 बजे NRI डेरा गया और वहां एक कमरा लिया. प्रबंधन की ओर से उसे कमरा नंबर 107 अलॉट किया गया था. बताया जाता है कि कमरे के अंदर जाने के कुछ देर बाद वह फेसबुक पर LIVE आया और अपनी बातें कहनी शुरू की.
वीडियो से ऐसा लगता है कि परमजीत...सिमरन (बदला हुआ नाम) से प्यार करता था. अचानक से लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया. जिसके बाद से वो परेशान रह रहा था. मरने से पहले परमजीत ने लड़की से कहा कि हमेशा खुश रहना. अपना घर बसा लेना. इसके अलावा उसने कहा कि भाइयों किसी प्यार मत करना. इसमें धोखा के अलावा कुछ नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग
NRI डेरा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के कर्मचारी ने बताया कि रविवार को दिन में 11 बजे परमजीत सिंह आया. उसने अपना पता उत्तर प्रदेश के कादरगढ़ निवासी बताया. उसने पंजी में आवासीय स्थान शामली दर्ज किया है. वह सोमवार को जाने की बात पंजी में दर्ज किया है.
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा नंबर 107 को खोला गया. पंखे में बने फांसी के फंदे से उसकी लाश लटक रही थी. कमरे का AC ऑन था. वहीं दूसरी ओर एक कुर्सी पर युवक का काला रंग का बैग रखा था. पीछे एक बेड पर तकिया के पास पर्स, चाबी रिंग तथा चश्मा पड़ा था. वहीं दूसरे बेड के तकिया पर मोबाइल था, जिससे युवक ने फेसबुक लाइव किया था. मोबाइल पर लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रहे थे. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.