पटना: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) का ऐलान हो चुका है. बिहार एनडीए की सहयोगी जेडीयू भी यूपी में किस्मत अजमाना चाहती है. बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन गठबंधन को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है. बीजेपी इस मुद्दे पर खामोश है तो जेडीयू अल्टीमेट पर अल्टीमेट दे रही है, बीजेपी है कि कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election : अयोध्या से ही लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औपचारिक घोषणा बाकी
दरअसल, मंगलवार को जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ( JDU Leader KC Tyagi ) ने कहा था कि सभी दल अब चुनाव के लिहाज से सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. ऐसे में NDA में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर चुकी है. पार्टी की इच्छा है कि यूपी के अंदर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है.
'यूपी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और बीजेपी नेता अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है. अब जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर फैसला लेने का वक्त आ गया है. अगर जल्द तय नहीं हुआ तो चुनिंदा सीटों पर जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी. इस पर कोई बात नहीं हुई तो जेडीयू खुद निर्णय लेगी. - केसी त्यागी, प्रधान महासचिव, जेडीयू
ये भी पढ़ें- JDU मुख्यालय में अगले आदेश तक सभी कार्यक्रम स्थगित, बड़ी संख्या में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता संक्रमित
केसी त्यागी के इस बयान पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन बिहार में है. उत्तर प्रदेश में हर दल चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेता गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अगर सहमति बनेगी तो जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन होगा. नहीं तो हर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सियासत में अल्टीमेटम का कोई मतलब नहीं होता है.
बता दें कि बिहार में सत्ताधारी NDA में बीजेपी और जेडीयू सहित दो छोटे दल हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी जदयू के नेता आरसीपी सिंह शामिल हैं. इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि आरसीपी सिंह ने सूचना दी है कि यूपी में बीजेपी जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए तैयार है. ऐसे में जेडीयू ने सीटों की सूची बीजेपी को सौंप दी है. पार्टी की ओर ले उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को सूची सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ पटना में FIR, बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दर्ज करवाया मामला
इस बाबत जेडीयू नेता से पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व बात कर रहा है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जहां तक गठबंधन को लेकर सवाल है तो केंद्रीय नेतृत्व बात कर रहा है. बहुत जल्द ही गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP