ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पहुंचे बड़ी पटनदेवी मंदिर, कहा- फिर से बनेगी NDA की सरकार - Union minister reached Pattandevi temple

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे शनिवार को बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

patna
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:44 PM IST

पटना: शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे पटना सिटी का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान वो आलमगंज स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में सुख-शांति-समृद्धि की कामना की.

जनकल्याण के लिए आशीर्वाद
अश्वनी चौबे ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप प्रकृति से छेड़छाड़ के कारण हुआ है. आज माता का दर्शन कर जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा हूं. ताकि कोरोना महामारी का प्रकोप देश दुनिया से खत्म हो सके. आज मानव की सारी अहंकार की शक्तियां कोरोना जैसी महामारी ने चूर-चूर कर दिया है. इसलिये प्रकृति को संतुलित कर जीवन को बचायें.

एनडीए की बनेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. एक बार फिर बिहार में भारी मतों से एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार में विकास तेजी से फैलेगा.

कई देशों में वैक्सीन पर रिसर्च
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने पटनदेवी माता का दर्शन कर कोरोना महामारी से निजात पाने का आशीर्वाद मांगा. ताकि हम सभी निरोग रह सकें. उन्होंने कहा कि भारत समेत कई देशों में वैक्सीन पर रिसर्च हो रहा है. जल्द मिलेगी कामयाबी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.