पटना: बिहार बिजली के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. दिन-प्रतिदिन बिजली के क्षेत्र में नये आयाम भी लिख रहा है. इसी कड़ी में आज बिहार को बड़ी सौगात मिली. बरौनी थर्मल पावर स्टेशन (Barauni Thermal Power Station) बिहार को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना रहा है. आज एनटीपीसी बरौनी (NTPC Barauni) में तैयार एक उत्पादन शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया
250-250 मेगा वाट वाले दो यूनिट का आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और बिहार के ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पहुंचकर इसका लोकार्पण किया. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत एनटीपीसी के कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा
लोकार्पण के बाद बिहार के ऊर्जा मंत्री समेत तमाम आला अधिकारी के साथ पटना के विद्युत भवन में बैठक का आयोजन भी किया गया है. इसमें बिहार में बिजली के क्षेत्र में हो रहे कामों को लेकर बातचीत होगी.
बता दें कि थर्मल प्लांट बरौनी अपने जमाने में 45 मेगावाट क्षमता वाले तीन यूनिट के साथ शुरू हुआ था. बाद में 7 यूनिट बनाए गए. विभिन्न कारणों के कारण बरौनी थर्मल प्लांट अपनी बदहाली पर आंसू बहाने लगा.
ये भी पढ़ें- दिन में ली शपथ... शाम ढलते ही नशे में झूमने लगे हेडमास्टर साहब, पकड़े जाने पर कहा- UP में पी थी दारू
एक बार फिर सरकार इसका कायाकल्प करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में 250-250 मेगावाट क्षमता वाले 8 और 9 यूनिट का लोकार्पण आज हुआ, जिसके बाद बिहार में बिजली का संकट खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें- सरकारी जमीन को लेकर नीतीश सरकार सख्त, कब्जा करने वालों के जेल भेजने की है तैयारी
ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः एकजुट होगा विपक्ष? सरकार की क्या है तैयारी, जानें सब कुछ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP