ETV Bharat / city

एक्शन में बिहार पुलिस: राजधानी पटना में 200 लीटर देसी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार - etv live

शराबबंदी (Liquor Ban) पर सीएम की समीक्षा बैठक के बाद बिहार पुलिस एक्शन मोड में है. राजधान पटना में पुलिस ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करीब 200 लीटर देसी शराब की खेप जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पटना में शराब जब्त
पटना में शराब जब्त
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर मुस्तैद पुलिस शराब माफियाओं (Liquor Mafia) पर शिकंजा कस रही है. पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में देसी शराब बेच रहे शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कर्पूरी भवन से करीब 200 लीटर देसी शराब की खेप जब्त की है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों तस्कर से पूछताछ कर रही है. आगे की पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के बेडरूम से बाथरूम तक घुस रही पुलिस.. भड़कीं राबड़ी ने नीतीश को बताया तानाशाह

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर बड़े स्तर पर शराब की तस्करी करते हैं. इन लोगों के द्वारा गाड़ी से 200 लीटर देसी शराब सप्लाई की जाती थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध देसी शराब की खेप को बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि शराबबंदी पर सीएम की समीक्षा बैठक के बाद पटना सहित पूरे प्रदेश में शराब पीने और पिलाने वाले लोगों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है. पटना में लगातार कार्रवाई हो रही है. इस दौरान शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने कर्पूरी भवन से 200 लीटर शराब जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर रूपसपुर नहर निवासी चंदन कुमार और शशि कुमार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल... जल्द इसको हटाएं नीतीश: लालू यादव

बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर मुस्तैद पुलिस शराब माफियाओं (Liquor Mafia) पर शिकंजा कस रही है. पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में देसी शराब बेच रहे शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कर्पूरी भवन से करीब 200 लीटर देसी शराब की खेप जब्त की है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों तस्कर से पूछताछ कर रही है. आगे की पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेजने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के बेडरूम से बाथरूम तक घुस रही पुलिस.. भड़कीं राबड़ी ने नीतीश को बताया तानाशाह

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर बड़े स्तर पर शराब की तस्करी करते हैं. इन लोगों के द्वारा गाड़ी से 200 लीटर देसी शराब सप्लाई की जाती थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध देसी शराब की खेप को बरामद कर लिया है.

गौरतलब है कि शराबबंदी पर सीएम की समीक्षा बैठक के बाद पटना सहित पूरे प्रदेश में शराब पीने और पिलाने वाले लोगों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है. पटना में लगातार कार्रवाई हो रही है. इस दौरान शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने कर्पूरी भवन से 200 लीटर शराब जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर रूपसपुर नहर निवासी चंदन कुमार और शशि कुमार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल... जल्द इसको हटाएं नीतीश: लालू यादव

बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.