पटनाः बिहार के पटना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां करंट लगने से शादीशुदा दो सगी बहनें गंभीर रूप से झुलस गईं. इसके चलते दोनों की मौत हो गयी. यह हादसा कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में हुआ. स्टील वेल्डिंग कर रहे एक मिस्त्री की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद वह मिस्त्री मौके से फरार हो गया. अग्निशमन दस्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'
मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में अंजली स्वीट्स नामक की दुकान है. अंजली स्वीट्स के मालिक चंचल कुमार अपने घर पर स्टील वेल्डिंग का कार्य करा रहे थे. इसी दौरान वेल्डिंग का काम करने वाले बिजली मिस्त्री की लापरवाही से स्टील पाइप 11000 वोल्टेज के बिजली के तार से संपर्क में आ गया.
मृत युवतियों के पिता चंचल कुमार ने बताया कि घर पर स्टील वेल्डिंग का काम चल रहा था. छोटी बेटी अंजलि (23 वर्ष) वेल्डिंग कर रहे मिस्त्री व मजदूरों की मदद कर रही थी. मिस्त्री की लापरवाही के कारण घर के आगे से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार से पाइप सट गया. पाइप में करंट आने के बाद मिस्त्री मौके से फरार हो गया जबकि अंजलि नहीं भाग पायी. वहीं, अंजलि को करंट लगते देख पास मे खड़ी बड़ी बहन नंदिनी (25 वर्ष) उसे बचाने गई थी लेकिन वह भी चपेट में आ गई.
वहीं मौके पर मौजूद मृत महिलाओं के पिता ने बताया चंचल अपनी दोनों बच्चियों को बचाने पहुंचे, हालांकि इससे पहले ही दोनों बच्चियां झुलस चुकी थी. पूरे मामले की जानकारी चंचल ने पटना पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी दिया. अग्निशमन दस्ता और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के ले जा रही थी, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. इस हादसे के जिम्मेदार बिजली मिस्त्री राजेंद्र नगर स्थित वैशाली सिनेमा के पीछे स्थित मोहल्ले का बताया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें-राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से नहीं मिल रही मुकम्मल जानकारी, मतदान अपडेट भी लेट
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध याहादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.