पटना: बिहार में पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या (Shot Dead Two People) कर दी गई. इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य युवक का पटना में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गयी है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले जेडीयू विधायक समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव के पास जमीन के विवाद को लेकर शनिवार की देर रात तकरीबन 12 से 1 बजे के आसपास सो रहे तीन लोगों के पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजित सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे तथा उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची.
इस हत्याकांड से आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बिहटा-आरा NH-30 मुख्य मार्ग को आगजनी कर घंटों जाम कर दिया. हंगामा बढ़ते को देख बिहटा के अलावा कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लोगों की मांग थी कि वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर आयें और मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दें.
ये भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री बनाने में PM मोदी की भूमिका या CM नीतीश की, पारस ने दिया ये जवाब
हंगामे की सूचना मिलने के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों एवं लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. तकरीबन 10 घंटे के बाद बिहटा-आरा NH30 मुख्य मार्ग को चालू किया गया. साथ ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें: बच्चों में बढ़ा मल्टीपल इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम का खतरा, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके
मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह का कहना है कि उसके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. उसी को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था. शनिवार को जब दीवार घेरवाने के लिए ये लोग वहां सोए थे, तभी अपराधियों ने देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल हो गया है. दो लोगों की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इस पूरे घटना पर पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि प्रथम दृष्टया में जमीन का विवाद सामने आया है. जमीन के विवाद को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. एक युवक घायल है. परिजनों ने कुछ लोगों का नाम लिया. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना एम्स में स्वेट क्लोराइड जांच शुरू, बिहार के किसी अस्पताल में नहीं थी यह सुविधा