नई दिल्ली/पटना: बिहार से गांजे की खेप लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को एक रिसीवर के साथ वेस्ट दिल्ली की नारकोटिक स्क्वॉड की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने लगभग 42 किलो फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार हुए दोनों गांजा तस्करों की पहचान विकास दास और रूदल राम के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. वहीं रिसीवर की पहचान राजेंद्र दास के रूप में हुई है, जो रघुवीर नगर का ही रहने वाला है.
ट्रैप लगाकर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट के अनुसार नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम को इन दोनों गांजा तस्करों के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की टीम ने रघुवीर नगर के बाबा रामदेव रोड स्थित दिल्ली जल बोर्ड बूस्टर पंप के पास ट्रैप लगाकर इन दोनों गांजा तस्करों के आने का इंतजार किया.
रिसीवर को भी मौके से किया गिरफ्तार
लगभग आधे घंटे बाद यह दोनों एक बैग लेकर वहां पहुंचे और किसी का इंतजार करने लगे. पुलिस टीम ने बिना देर किए इन दोनों को दबोच लिया और इनके पास से गांजे से भरा बैग भी जब्त कर लिया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने गांजे की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले रिसीवर का भी इंतजार किया और उसे भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली में गांजा सप्लाई करने काम शुरू
पूछताछ में दोनों गांजा तस्करों ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही दिल्ली में गांजा सप्लाई करने का काम शुरू किया था और वह लोग बिहार के वैशाली में रहने वाले अवध राय के इशारे पर गांजे की सप्लाई करते हैं.
ड्रग डीलर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर अब बिहार के वैशाली में रहने वाले उस ड्रग डीलर को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. जिसके कहने पर यह लोग गांजा सप्लाई करने दिल्ली आए थे.