गया: हावड़ा-गया एक्सप्रेस (Howrah-Gaya Express) में आज तिलैया स्टेशन के पास टीटीई और लोको पायलट आपस मे भीड़ गए. इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया. ऑन ड्यूटी टीटीई हावड़ा-गया एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे लोको पायलट से टिकट मांगा. इससे नाराज लोको पायलट टीटीई से भिड़ गया. दोनों में मारपीट होने लगी. इस मामले में गया जंक्शन (Gaya Junction) पर एफआईआर दर्ज किया गया और लोको पायलट को जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: गया: पंडा के घर नहीं ठहर सकेंगे पिंडदानी, करना पड़ेगा ज्यादा खर्च
दरअसल, हावड़ा-गया एक्सप्रेस के तिलैया स्टेशन से खुलने पर टिकट चेकिंग के दौरान ऑन ड्यूटी टीटीई की सहायक लोको पायलट और ट्रेन में बिना टिकट सफर रहे यात्रियों ने पिटाई कर दी. इस घटना के बाद टीटीई ने गया जंक्शन पर सूचना दी. गया जंक्शन पर ट्रेन के पहुचते ही एस-4 कोच से लोको पायलट को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
गया जंक्शन आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक एएस सिद्दीकी ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई रामानुज कुमार गुप्ता के साथ ट्रेन में मारपीट की गई है. ट्रेन के जंक्शन पर आने पर टीटीई ने बताया कि धनबाद मंडल में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत राकेश कुमार खेलारी ने मारपीट की है. इसके साथ ही अन्य आठ लोगों ने भी मारपीट की है. जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लोको पायलट को जेल भेजा गया है. आठ लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले को रेल थाना क्षेत्राधिकार के आधार पर एफआईआर को रेल थाना किऊल स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पितृपक्ष 2021: 20 सितंबर से मगही कुंभ की होगी शुरुआत, देश के कोने-कोने से पिंडदानी पहुंचेंगे गयाजी