पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अभी पूरी तरह से खत्म हुआ नहीं है. लेकिन फिर भी लोग संभल नहीं रहे हैं. हालांकि सरकार (Bihar Government) कई तरीके से जागरुकता अभियान भी चला रही है. लोगों को सचेत रहने का निर्देश भी दे रही है. लेकिन फिर भी लोग बेखबर नजर आ रहे हैं. पटना के लोकल बसों में बिना मास्क और बिना दूरी के ही लोग सफर करते नजर आए.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह
बसों में सरकार द्वारा दिए गए कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. लेकिन फिर भी लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरे तरीके से टला नहीं है. इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लगातार कई तरीके के गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं.
"शिकायत मिली है कि कुछ लोग बसों में मास्क नहीं लगा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जुर्माना लगाने का प्रावधान है. जिला प्रशासन की टीम को भेजा जाएगा जो बीच में बसों को रोक कर जांच करेगी."- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
सरकार ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि बिना मास्क के बसों में ट्रेवल ना करें और 2 गज की दूरी भी बनाकर रखें. लेकिन लोग पूरी तरह बेखबर हैं. लोग मास्क का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. परिवहन सचिव सह पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने साफ तौर पर बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बार बालाओं के साथ 'धोती' वाला डांस, कोरोना काल में रातभर चली पार्टी
यह भी पढ़ें- पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में उड़ रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां