ETV Bharat / city

तेजस्वी का हैवी कसरत करता नया VIDEO आया सामने, पापा लालू की फेवरेट जीप को लगा रहे धक्का, जानें बिहार की बड़ी खबरें - TOP TEN NEWS OF BIHAR

RCP बोले- मेरा जन्म नालंदा में हुआ, CM नीतीश का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ, Phulwari Sharif Terror Module: आरोपी को कतर से मिलती थी क्रिप्टोकरंसी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा, आईसीएससी प्लस टू के रिजल्ट में भागलपुर का जलवा, नीचे पढ़ें पूरी खबर...

TOP NEWS@ 1PM
TOP NEWS@ 1PM
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2022, 1:27 PM IST

1.तेजस्वी का हैवी कसरत करता नया VIDEO आया सामने, पापा लालू की फेवरेट जीप को लगा रहे धक्का

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों वर्कआउट (Tejashwi Yadav Workout Video) करने में लगे हैं. उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने पिता लालू की पुरानी जीप को धक्का लगा रहे हैं. तेजस्वी ने इससे पहले क्रिकेट खेलने का वीडियो ट्वीट किया था.

2.आईसीएससी प्लस टू के रिजल्ट में भागलपुर का जलवा, तीनों स्टेट टॉपर भागलपुर से

भागलपुर ने आईसीएससी प्लस टू के रिजल्ट में पूरे बिहार को अपना लोहा मनवा दिया है. इस बार बिहार के तीन टॉपर भागलपुर के हैं. भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल के आस्तिक दास, शिवांगी रानी और माउंट असीसी की प्रियांशी घोष ने अपना परचम लहरा दिया है.

3.सिवान में डकैतों का आतंक, घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक.. 20 लाख के सामान लूटकर फरार

सिवान में डकैती की घटना (Loot In Siwan) को अंजाम दिया गया है. कुल अपराधी 15 की संख्या में आए और 6 साल की बच्ची समेत शिक्षक के परिवार को बंधक बनाया. तकरीबन 20 लाख रुपये के करीब सामान और जेवरात की लूटपाट की है. पढ़ें पूरी खबर...

4.चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य और महिला सरपंच पर हमला, पूरे परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर

बिहार में बीते कई महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में हार का दर्द कुछ लोग भुला नहीं पाए हैं. लोगों के बीच आज भी चुनावी रंजिश देखने को मिल रही है. नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station) से दबंगई की घटना सामने आई है. जहां चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य भूषण पासवान के पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई.

5.किसका 'नालंदा'? RCP बोले- मेरा जन्म नालंदा में हुआ, CM नीतीश का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि मेरा जन्म नालंदा में हुआ, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर (पटना) में जन्म लिया है. बात नालंदा पर अधिकार (RCP Singh claim on Nalanda) की नहीं है लेकिन सच तो यही है.

6.'देश में आदिवासी समाज से राष्ट्रपति, फिर भी दलित-आदिवासी बेटी के साथ पुलिसिया अत्याचार.. SIT जांच जरूरी'
नवादा में दलित लड़की के साथ अत्याचार (Dalit girl assaulted in Nawada) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सासंद चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ देश आदिवासी समाज से आने वाली महिला के राष्ट्रपति बनने का उत्सव मना रही है, वहीं दूसरी तरफ दलित और आदिवासी समाज की महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुखद तो ये भी है कि सब कुछ जानने के बाद भी बिहार सरकार ने चुप्पी साध रखी है. अबतक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया है. लिहाजा मैं मामले में एसआईटी जांच की मांग करता हूं.

7.बिहार सरकार की ऑनलाइन सेवा शुरू, मेंटेनेंस के कारण शनिवार को थी बंद
बिहार सरकार के सभी विभागों के वेबसाइट ने रविवार से दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल विभागों की ऑनलाइन सेवा (Bihar Government online service) में आ रही गड़बड़ी के कारण इसे ठीक करने के लिए शनिवार को वेबसाइट पूरी तरह बंद था.

8.VIDEO: बेतिया में रस्सी से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, बाइक चोरी का आरोप
बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में युवक की पिटाई (Youth Beaten In Bettiah) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने उसे पहले रस्सी से बांधा, फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

9.पटना के स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पहुंचे पेरेंट्स को धक्के मारकर निकाला
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) में स्थित एक चर्चित स्कूल में बच्चे की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि जब बच्चे की पिटाई के बारे में जानने के लिए पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो उन्हें भी धक्के मारकर स्कूल से निकाल दिया गया.

10.1. Phulwari Sharif Terror Module: आरोपी को कतर से मिलती थी क्रिप्टोकरंसी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
सबूतों से पता चला है कि दानिश को कतर स्थित संगठन ‘अल्फाल्ही' से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में धन (Funds from Qatar as Cryptocurrencies) मिला था. जांचकर्ताओं ने पाया है कि ग्रुप (गजवा-ए-हिंद) पर राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक का अपमान करने वाले संदेश साझा किये जा रहे थे. फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए (NIA) कर रही है.

1.तेजस्वी का हैवी कसरत करता नया VIDEO आया सामने, पापा लालू की फेवरेट जीप को लगा रहे धक्का

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों वर्कआउट (Tejashwi Yadav Workout Video) करने में लगे हैं. उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने पिता लालू की पुरानी जीप को धक्का लगा रहे हैं. तेजस्वी ने इससे पहले क्रिकेट खेलने का वीडियो ट्वीट किया था.

2.आईसीएससी प्लस टू के रिजल्ट में भागलपुर का जलवा, तीनों स्टेट टॉपर भागलपुर से

भागलपुर ने आईसीएससी प्लस टू के रिजल्ट में पूरे बिहार को अपना लोहा मनवा दिया है. इस बार बिहार के तीन टॉपर भागलपुर के हैं. भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल के आस्तिक दास, शिवांगी रानी और माउंट असीसी की प्रियांशी घोष ने अपना परचम लहरा दिया है.

3.सिवान में डकैतों का आतंक, घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक.. 20 लाख के सामान लूटकर फरार

सिवान में डकैती की घटना (Loot In Siwan) को अंजाम दिया गया है. कुल अपराधी 15 की संख्या में आए और 6 साल की बच्ची समेत शिक्षक के परिवार को बंधक बनाया. तकरीबन 20 लाख रुपये के करीब सामान और जेवरात की लूटपाट की है. पढ़ें पूरी खबर...

4.चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य और महिला सरपंच पर हमला, पूरे परिवार पर दबंगों ने बरपाया कहर

बिहार में बीते कई महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में हार का दर्द कुछ लोग भुला नहीं पाए हैं. लोगों के बीच आज भी चुनावी रंजिश देखने को मिल रही है. नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station) से दबंगई की घटना सामने आई है. जहां चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य भूषण पासवान के पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई.

5.किसका 'नालंदा'? RCP बोले- मेरा जन्म नालंदा में हुआ, CM नीतीश का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि मेरा जन्म नालंदा में हुआ, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर (पटना) में जन्म लिया है. बात नालंदा पर अधिकार (RCP Singh claim on Nalanda) की नहीं है लेकिन सच तो यही है.

6.'देश में आदिवासी समाज से राष्ट्रपति, फिर भी दलित-आदिवासी बेटी के साथ पुलिसिया अत्याचार.. SIT जांच जरूरी'
नवादा में दलित लड़की के साथ अत्याचार (Dalit girl assaulted in Nawada) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सासंद चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ देश आदिवासी समाज से आने वाली महिला के राष्ट्रपति बनने का उत्सव मना रही है, वहीं दूसरी तरफ दलित और आदिवासी समाज की महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुखद तो ये भी है कि सब कुछ जानने के बाद भी बिहार सरकार ने चुप्पी साध रखी है. अबतक किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया है. लिहाजा मैं मामले में एसआईटी जांच की मांग करता हूं.

7.बिहार सरकार की ऑनलाइन सेवा शुरू, मेंटेनेंस के कारण शनिवार को थी बंद
बिहार सरकार के सभी विभागों के वेबसाइट ने रविवार से दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल विभागों की ऑनलाइन सेवा (Bihar Government online service) में आ रही गड़बड़ी के कारण इसे ठीक करने के लिए शनिवार को वेबसाइट पूरी तरह बंद था.

8.VIDEO: बेतिया में रस्सी से बांधकर युवक की जमकर पिटाई, बाइक चोरी का आरोप
बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में युवक की पिटाई (Youth Beaten In Bettiah) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने उसे पहले रस्सी से बांधा, फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

9.पटना के स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पहुंचे पेरेंट्स को धक्के मारकर निकाला
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Kankarbagh Police Station) में स्थित एक चर्चित स्कूल में बच्चे की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोप है कि जब बच्चे की पिटाई के बारे में जानने के लिए पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो उन्हें भी धक्के मारकर स्कूल से निकाल दिया गया.

10.1. Phulwari Sharif Terror Module: आरोपी को कतर से मिलती थी क्रिप्टोकरंसी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
सबूतों से पता चला है कि दानिश को कतर स्थित संगठन ‘अल्फाल्ही' से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में धन (Funds from Qatar as Cryptocurrencies) मिला था. जांचकर्ताओं ने पाया है कि ग्रुप (गजवा-ए-हिंद) पर राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक का अपमान करने वाले संदेश साझा किये जा रहे थे. फिलहाल इस मामले की जांच एनआईए (NIA) कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.