ETV Bharat / city

घर में घुसकर पहले चाकू के बल पर बनाया बंधक, फिर की गहने और नकदी की लूट

बिहार की राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला चैनपुरा इलाके का है, जहां अपराधियों ने चाकू के बल पर तीन लाख की लूट (Three Lakh Looted at Patna) की है. बाईपास पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loot in Patna
Loot in Patna
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:35 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 9:18 AM IST

पटनाः राजधानी के पटना सिटी इलाके में दिनदहाड़े लूट का मामला प्रकाश में आया है. मामला बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके की है. सात की संख्या में आये अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर पहले महिला को बंधक बनाया. इसके बाद करीबन तीन लाख मूल्य के गहने और कैश लेकर फरार हो गये. इस दौरान महिला के साथ मारपीट की भी बात कही जा रही है. बाईपास थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- राजभवन पर भ्रष्टाचार की आंच! बिहार सरकार और राजभवन के रिश्तों में आई खटास, पशोपेश में BJP

मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार के घर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मनोज कुमार और उनकी पत्नी अंचला कुमारी घर पर मौजूद थी. परिवार के अन्य लोग घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे. मनोज कुमार तबीयत खराब होने के कारण घर में सोये हुए थे. इसी बीच पांच से सात की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद अपराधियों ने अंचला कुमारी को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में रुमाल डाल दिया. साथ ही हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बन्द कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें- IAS हिमांशु शर्मा और रमन कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित, 3 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

अंचला कुमारी को कमरे में बंद करने के बाद गॉदरेज से कीमती जेवर समेत 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने लूट की सूचना पुलीस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले में बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. वहीं इस घटना से परिजनों दहशत में हैं. पीड़ित महिला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी के पटना सिटी इलाके में दिनदहाड़े लूट का मामला प्रकाश में आया है. मामला बाईपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके की है. सात की संख्या में आये अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर पहले महिला को बंधक बनाया. इसके बाद करीबन तीन लाख मूल्य के गहने और कैश लेकर फरार हो गये. इस दौरान महिला के साथ मारपीट की भी बात कही जा रही है. बाईपास थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- राजभवन पर भ्रष्टाचार की आंच! बिहार सरकार और राजभवन के रिश्तों में आई खटास, पशोपेश में BJP

मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार के घर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मनोज कुमार और उनकी पत्नी अंचला कुमारी घर पर मौजूद थी. परिवार के अन्य लोग घटना के समय घर में मौजूद नहीं थे. मनोज कुमार तबीयत खराब होने के कारण घर में सोये हुए थे. इसी बीच पांच से सात की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद अपराधियों ने अंचला कुमारी को अपने कब्जे में लेकर उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में रुमाल डाल दिया. साथ ही हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बन्द कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें- IAS हिमांशु शर्मा और रमन कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित, 3 अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

अंचला कुमारी को कमरे में बंद करने के बाद गॉदरेज से कीमती जेवर समेत 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने लूट की सूचना पुलीस को दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले में बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. वहीं इस घटना से परिजनों दहशत में हैं. पीड़ित महिला को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.