पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय, नीतीश कुमार के फैसले से नाराज हैं. इस विवाद पर राजद ने चुटकी ली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav On Transfer Posting) ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सरकार के अंदर कोई काम नहीं हो रहा है ना ही कोई बड़ी योजना स्वीकृत हुई है. लोग मलाई खाने में जुटे हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग पर तेजस्वी ने कहा कि मंत्री ने कहा है कि विभाग पर माफियाओं का कब्जा है. उन्हें बताना चाहिए कि वह विभाग को माफियाओं से मुक्त क्यों नहीं करा सके.
ये भी पढ़ें - 'जब मंत्री का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं, तो विभाग चलाने से क्या फायदा', ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक से भड़के रामसूरत
''17 साल से भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग पर बीजेपी का कब्जा है. मंत्री का क्या है, बीजेपी ने ही इस विभाग पर माफियाओं का कब्जा करवा दिया है. या ये सक्षम नहीं हैं कि माफियाओं से विभाग को छुटकारा दिला पाएं. भ्रष्चार तो पूरे सूबे में बढ़ी है. इससे पहले भी तो मदन सहनी ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने भी कहा था चारों ओर बिहार में अफसरशाही छाई हुई है. नूरा कुश्ती से बिहार का नुकसान हो रहा है. एनडीए वाले लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं और बिहार का नुकसान हो रहा है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
सीओ और अधिकारियों के तबादले पर रोक : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जिसमें 30 जून को 100 से ज्यादा सीओ और अधिकारियों के तबादले हुए थे, उन पर रोक लगा दी है. इन तबादले पर रोक लगाने का आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए हैं, जिससे विभागीय मंत्री रामसूरत राय नाराज हो गए हैं. इस तबादले मे कई तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें तबादले की बात कही गई थी.
मंत्री रामसूरत राय हुए नाराज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के फैसले से राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Land Reform Minister Ramsurat Rai) नाराज हो गए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मंत्री रहने से कोई फायदा नहीं. जहां पर मंत्री का कोई स्वतंत्र अस्तित्व ही नहीं, वहां विभाग चलाने से कोई फायदा नहीं. ये माननीय मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है. किसी भी विभाग का वो समीक्षा कर सकते हैं.