ETV Bharat / city

शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है - Wedding Photos Of Tejashwi-Rechal

लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने रचेल के साथ शादी ( Tejashwi Yadav Married With Rechal ) कर ली. शादी समारोह में लालू परिवार के करीबी लोग और सदस्य ही इस समारोह का हिस्सा बने. शादी के बाद रचेल की जो तस्वीरें ( Wedding Photos Of Tejashwi-Rechal ) सामने आईं उसमें वो बिहारी औरत की तरह ही नाक पर सिंदूर किए दिख रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

tejashwi yadav wife rechal
tejashwi yadav wife rechal
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 12:01 PM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को हरियाणा की रहने वाली रचेल ( Tejashwi Yadav Wife Rechal ) के साथ ब्याह ( Tejashwi Yadav Wedding ) रचाया. दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में शादी हुई. शादी समारोह में लालू परिवार के करीबी लोग और सदस्य ही इस शादी का हिस्सा बने.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई लोग पहुंचे थे. मेहमानों में सबसे खास यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव थीं. दोनों पति-पत्नी ने मंच पर आकर नवदंपति को बधाई और आशीर्वाद दिया. शादी के बाद रचेल की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें वो बिहारी औरत की तरह ही नाक पर सिंदूर किए दिख रही हैं. शादी के बाद उन्होंने अपने पति तेजस्वी यादव के साथ बैठकर खाना भी खाया.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

बता दें कि तेजस्वी की सगाई और शादी का आयोजन दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हुआ है. यह फार्म हाउस उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का है. इस दौरान परिवार के सदस्य मौजूद थे, हालांकि रोहिणी आचार्य विदेश में रहने के कारण समारोह का हिस्सा नहीं बन पाई.

tejashwi yadav wife rechal
अखिलेश और डिंपल समेत कई लोग मौजूद

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'

रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

तेजस्वी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सभी बच्चों की शादी हो गई. नौ भाई-बहनों के बीच तेजस्वी यादव 8वें नंबर पर हैं, लेकिन उनसे छोटी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को हरियाणा की रहने वाली रचेल ( Tejashwi Yadav Wife Rechal ) के साथ ब्याह ( Tejashwi Yadav Wedding ) रचाया. दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में शादी हुई. शादी समारोह में लालू परिवार के करीबी लोग और सदस्य ही इस शादी का हिस्सा बने.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage : 'मेरे छोटे भाई की तरह हैं तेजस्वी, उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं'

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई लोग पहुंचे थे. मेहमानों में सबसे खास यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव थीं. दोनों पति-पत्नी ने मंच पर आकर नवदंपति को बधाई और आशीर्वाद दिया. शादी के बाद रचेल की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें वो बिहारी औरत की तरह ही नाक पर सिंदूर किए दिख रही हैं. शादी के बाद उन्होंने अपने पति तेजस्वी यादव के साथ बैठकर खाना भी खाया.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

बता दें कि तेजस्वी की सगाई और शादी का आयोजन दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हुआ है. यह फार्म हाउस उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती का है. इस दौरान परिवार के सदस्य मौजूद थे, हालांकि रोहिणी आचार्य विदेश में रहने के कारण समारोह का हिस्सा नहीं बन पाई.

tejashwi yadav wife rechal
अखिलेश और डिंपल समेत कई लोग मौजूद

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की शादी को लेकर बोले चिराग- 'खुशियां घर आ रही हैं.. नई पारी की शुभकामनाएं'

रचेल हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं. तेजस्वी और रचेल दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे. शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सदस्य और खास रिश्तेदार मौजूद रहे.

tejashwi yadav wife rechal
शादी के रश्म के दौरान तेजस्वी और रेचल

तेजस्वी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सभी बच्चों की शादी हो गई. नौ भाई-बहनों के बीच तेजस्वी यादव 8वें नंबर पर हैं, लेकिन उनसे छोटी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 10, 2021, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.