पटना : बिहार के कई हिस्सों में आज धूमधाम से होली मनायी (Happy Holi 2022) जा रही है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं. राजनेता भी लोगों को बधाई देने में लगे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने भी लोगों को बधाई दी है. हालांकि लोग इस बधाई को भी राजनीतिक चश्में से ही देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - इस साल होली नहीं खेलेगा लालू परिवार.. सुनिए क्या बोलीं राबड़ी देवी
दिल्ली में होली मना रहे तेजस्वी : शादी के बाद पहली होली ममाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of opposition Tejashwi Yadav) पत्नी राजश्री यादव (Tejashwi Wife Rjashree) के साथ दिल्ली गए हुए हैं. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'रंग हो प्रेम का, रंग हो न्याय का, रंग हो आजादी का, रंग हो अधिकार का, रंग हो नौकरी रोजगार का, रंग हो समता और सद्भाव का, रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का. आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे. होली मुबारक! HappyHoli'
-
रंग हो प्रेम का
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे।
होली मुबारक़! #HappyHoli
">रंग हो प्रेम का
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2022
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे।
होली मुबारक़! #HappyHoliरंग हो प्रेम का
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2022
रंग हो न्याय का
रंग हो आज़ादी का
रंग हो अधिकार का
रंग हो नौकरी रोजगार का
रंग हो समता और सद्भाव का
रंग यही हो नए भारत, नए विकसित बिहार का
आप सबों का जीवन उल्लास, उत्साह, विजय, एकता, मानवता और खुशहाली के रंगों से सदा महकता रहे।
होली मुबारक़! #HappyHoli
राबड़ी आवास पर होली नहीं : बता दें कि पटना में राबड़ी आवास पर इस बार होली नहीं मनायी जा रही है. राबड़ी देवी गुरुवार को जब विधान परिषद में हिस्सा लेने पहुंची थी तो उन्होंने कहा था कि 'इस बार हमलोग होली नहीं मना रहे हैं.' दरअसल लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. लालू की 'कुर्ता फाड़' होती थी. जब वह पटना में नहीं हैं तो परिवार के लोगों ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी दी है बधाई : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar GOVERNOR Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेश वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. बधाई संदेश में सीएम नीतीश ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है और राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा.
ये भी पढ़ें - राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने होली पर दी बधाई और शुभकामनाएं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP