पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित भी बढ़ रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भई लगातार बढ़ रहा है. इस बीच नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नीतीश सरकार पर जांच घटाने का आरोप भी लगाया है.
सीएम नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए. आंकड़ो में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है. तेजस्वी ने कहा कि आप जांच घटा रहे है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा करने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी और कोरोना का फैलाव बढ़ता जाएगा.'
-
आदरणीय नीतीश जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए।आँकड़ो में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है।आप जाँच घटा रहे है लेकिन Positivity rate बढ़ गया है। जाँच कम होने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी,उसका फैलाव बढ़ता जाएगा। pic.twitter.com/xOackEIzQj
">आदरणीय नीतीश जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए।आँकड़ो में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है।आप जाँच घटा रहे है लेकिन Positivity rate बढ़ गया है। जाँच कम होने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी,उसका फैलाव बढ़ता जाएगा। pic.twitter.com/xOackEIzQjआदरणीय नीतीश जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए।आँकड़ो में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है।आप जाँच घटा रहे है लेकिन Positivity rate बढ़ गया है। जाँच कम होने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी,उसका फैलाव बढ़ता जाएगा। pic.twitter.com/xOackEIzQj
यह भी पढ़ें- IGIMS बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, CM नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय
नेता प्रतिपक्ष ने आरटी पीसीआर रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी पर भी सावल किया. तेजस्वी ने आगे लिखा- 'एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जांच में एंटेजन टेस्ट की संख्या 65-70 प्रतिशत है जबकि आरटीपीसीआर सबसे कम मात्र 30-35 प्रतिशत ही है. आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है. Asymptomatic मरीज़ों की जांच ही नहीं हो रही है. ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जांच के स्तर पर ही जूझ रहा है.'
-
एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जाँच में Anti-gen tests की संख्या 65-70% है जबकि RT-PCR सबसे कम मात्र 30-35% ही है।RT-PCR जाँच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है।Asymptomatic मरीज़ों की जाँच ही नहीं हो रही है।ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जाँच के स्तर पर ही जूझ रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जाँच में Anti-gen tests की संख्या 65-70% है जबकि RT-PCR सबसे कम मात्र 30-35% ही है।RT-PCR जाँच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है।Asymptomatic मरीज़ों की जाँच ही नहीं हो रही है।ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जाँच के स्तर पर ही जूझ रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जाँच में Anti-gen tests की संख्या 65-70% है जबकि RT-PCR सबसे कम मात्र 30-35% ही है।RT-PCR जाँच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है।Asymptomatic मरीज़ों की जाँच ही नहीं हो रही है।ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जाँच के स्तर पर ही जूझ रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
तेजस्वी ने कोरोना से जंग के लिए बिहार को केंद्र की ओर से मिलने वाली सहायता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने लिखा- नीतीश जी, केस लोड कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुक़सान कर रहे है. वाइरस का चेन बढ़ता जा रहा है. 'कम आंकड़े दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रही है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे.'
-
नीतीश जी, Caseload कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुक़सान कर रहे है। वाइरस का चेन बढ़ता जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कम आँकड़ों दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन Remdesivir, O2 Concentrators, वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रहा है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे।
">नीतीश जी, Caseload कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुक़सान कर रहे है। वाइरस का चेन बढ़ता जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
कम आँकड़ों दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन Remdesivir, O2 Concentrators, वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रहा है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे।नीतीश जी, Caseload कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुक़सान कर रहे है। वाइरस का चेन बढ़ता जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
कम आँकड़ों दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन Remdesivir, O2 Concentrators, वेंटिलेटर इत्यादि अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रहा है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे।
तेजस्वी ने आगे लिखा- 'मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रुप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर. अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए, मरीज़ों का उचित इलाज हो सके, अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके.'
-
संक्रमण गाँव-गाँव फैल चुका है।अब भी अपना अप्रोच बदलिये वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है।केंद्र से बिहार का वाजिब हक माँगिये।हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर medical supplies,वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिये।
">संक्रमण गाँव-गाँव फैल चुका है।अब भी अपना अप्रोच बदलिये वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है।केंद्र से बिहार का वाजिब हक माँगिये।हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर medical supplies,वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिये।संक्रमण गाँव-गाँव फैल चुका है।अब भी अपना अप्रोच बदलिये वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है।केंद्र से बिहार का वाजिब हक माँगिये।हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर medical supplies,वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिये।
'नीतीश जी, तबाही का मंजर साफ दिख रहा है'
नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'संक्रमण गांव-गांव फैल चुका है. अब भी अपना अप्रोच बदलिये वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है. केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिये. हमसे छोटे राज्यों का आवंटन ज़्यादा हो रहा है. अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क कर मेडिकल सप्लाई, वैक्सीन इत्यादि सीधा खरीदिये.'
-
मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रूप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए,मरीज़ों का उचित इलाज हो सके, अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके।
">मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रूप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए,मरीज़ों का उचित इलाज हो सके, अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके।मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रूप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 28, 2021
अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए,मरीज़ों का उचित इलाज हो सके, अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके।
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना संकट को लेकर 11 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ सीएम नीतीश की बैठक
यह भी पढ़ें- होम्योपैथी से कोरोना के इलाज का दावा, डॉ. मुचकुंद मल्लिक मुफ्त बांट रहे दवा
यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण