पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की दुल्हन रचेल भले ही बिहार की नहीं हैं, लेकिन इनकी रुची बिहार में काफी पहले से रही है. जिस तरह तेजस्वी यादव नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की नीतियों का विरोध करते हैं, उसी तरह रचेल भी पसंद नहीं करती हैं. ये दावा हम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी सोशल मीडिया अकाउंट ( Tejashwi Wife Rachel Twitter Account ) को देखकर ऐसा ही लगता है.
दरअसल, लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की छोटी बहू रचेल के नाम से ट्विटर अकाउंट है. ट्विटर अकाउंट साल 2014 में बना है. करीब एक साल पहले 10 नवंबर 2020 को आखिरी बार एक ट्वीट किया गया है. यानी एक साल से यह अकाउंट निष्क्रिय है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी की शादी समारोह में मोदी-योगी की तारीफ.. मौजूद लोगों ने कहा- 'ई सब फेल है'
इस अकाउंट खंगालने से पता चला है कि रचेल तेजस्वी यादव की फ्लोइंग में शामिल है. यही नहीं, लालू परिवार और आरजेडी से जुड़े लोग रचेल से एक तरफा या दो तरफा जुड़े हुए है. हालांकि यह अकाउंट तेजस्वी की दुल्हन रचेल की ही है, इसकी पुष्टि होना शेष है.
रचेल की इस प्रोफाइल से केवल 61 लोगों को ही फॉलो किया जाता है. रचेल की इस प्रोफाइल को कुल 2352 लोग फॉलो करते हैं. इनमें तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, शरद यादव, तेज प्रताप यादव, रविश कुमार, दिलीप मंडल, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मीसा भारती और लालू यादव भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!
जब हमने इस अकाउंट का खंगाला तो एक बात सामने आयी. रचेल व्यक्तिगत तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले किए हैं. रचेल एक एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें नीतीश कुमार को कटप्पा की तरह दिखाया गया है. रचेल के आखिरी ट्वीट से पता चलता है कि रचेल भी बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की हार से दुखी थीं. 10 और 11 नवंबर को उन्होंने धड़ाधड़ कई ट्वीट और रिट्वीट किए हैं.
इस ट्विटर प्रोफाइल को खंगालने ये भी पता चलता है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रचेल तेजस्वी यादव और आरजेडी नेताओं के चुनाव प्रचार अभियान को सपोर्ट करती दिख रहीं हैं. चुनाव प्रचार से जुड़ी खबरें और वीडियो खूब शेयर ट्वीट या रिट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है
गौरतलब है कि रचेल की यह ट्वीटर अकाउंट स्तायापित नहीं है. ऐसे में हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह अकाउंट तेजस्वी यादव की पत्नी की ही है. हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह आईडी रचेल की ही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP