पटना: मोहम्मद शहाबुद्दीन, बिहार के लिए नाम ही काफी था. कहा जाता था कि बिहार के किसी भी कोना में उसका नाम ले लिया जाए, तो लोग हिल जाते थे. उसके खौफ से पूरा बिहार कांपता था. उस बाहुबली को मौत के बाद उसे उसके गांव की जमीन तक नसीब नहीं हुई.
दरअसल, आरजेडी नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली के आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत परिवार कुछ सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें
गौरतलब है कि सीवान के पूर्व सांसद का शनिवार को डीडीयू अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. इसके बाद सोमवार को उसेके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, इसके बाद फिर आईटीओ स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया.
गांव में दफनाने की होती रही मांग
इससे पहले शहाबुद्दीन समर्थक और परिवार के लोग उनके पैतृक गांव सीवान में उनको दफनाने की मांग करते रहे. इसके बाद इसकी मांग सियासी दलों की ओर से भी की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कहा जा रहा है कि लालू परिवार ने भी शहाबुद्दीन के बिहार में सुपुर्द ए खाक को लेकर लगातार कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?
उठा सवाल तो सामने आए तेजस्वी यादव
सोशल मीडिया पर पर इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव के रवैये पर पूर्व सांसद के कुछ समर्थकों ने सवाल भी खड़े कर दिए. लानत-मलामत के बाद तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी. इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट कर सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए.
-
हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021
ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!
तेजस्वी ने क्या लिखा
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'हम ईश्वर से मरहूम शहाबुद्दीन साहब की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम मिले. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. राजद उनके परिवार वालों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रही है और आगे भी रहेगी.'
-
शासन-प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर अड़ियल रुख़ बनाए रखा। पोस्ट्मॉर्टम के बाद प्रशासन उन्हें कहीं और दफ़नाना चाह रहा था लेकिन अंत में कमिशनर से बात कर परिजनों द्वारा दिए गए दो विकल्पों में से एक ITO क़ब्रिस्तान की अनुमति दिलाई गयी। ईश्वर मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शासन-प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर अड़ियल रुख़ बनाए रखा। पोस्ट्मॉर्टम के बाद प्रशासन उन्हें कहीं और दफ़नाना चाह रहा था लेकिन अंत में कमिशनर से बात कर परिजनों द्वारा दिए गए दो विकल्पों में से एक ITO क़ब्रिस्तान की अनुमति दिलाई गयी। ईश्वर मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021शासन-प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर अड़ियल रुख़ बनाए रखा। पोस्ट्मॉर्टम के बाद प्रशासन उन्हें कहीं और दफ़नाना चाह रहा था लेकिन अंत में कमिशनर से बात कर परिजनों द्वारा दिए गए दो विकल्पों में से एक ITO क़ब्रिस्तान की अनुमति दिलाई गयी। ईश्वर मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2021
'इलाज के सारे इंतजामात से लेकर मय्यत को घरवालों की मर्जी के मुताबिक उनके आबाई वतन सिवान में सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए मैंने और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं तमाम कोशिशें की, परिजनों के सम्पर्क में रहें लेकिन सरकार ने हठधर्मिता अपनाते हुए टाल-मटोल कर आखिरकार इजाजत नहीं दिया.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष