पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर तो थम चुका है, लेकिन नेताओं के बयान और ट्वीट एक दूसरे पर वार करते दिख रहे हैं. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने नीतीश सरकार ( Nitish Kumar ) पर जोरदार हमला बोला.
लालू के छोटे लाल ने ट्वीट कर कहा कि 76 घोटालों की सरताज सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही, बेरोजगारी, अव्यवस्था, बदहाली और जनता की समस्याओं के प्रति बेपरवाही आसमान पर है.
-
76 घोटालों की सरताज सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही,बेरोजगारी,अव्यवस्था,बदहाली और जनता की समस्याओं के प्रति बेपरवाही आसमान पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिखाने को एक काम नहीं है पर गिनाने को हज़ार बहाने है।
नीतीश जी का बस चले तो पिछली सरकारों पर क्या, पौराणिक पात्रों पर भी अपनी शिथिलता का दोष मढ़ दें!
">76 घोटालों की सरताज सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही,बेरोजगारी,अव्यवस्था,बदहाली और जनता की समस्याओं के प्रति बेपरवाही आसमान पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2021
दिखाने को एक काम नहीं है पर गिनाने को हज़ार बहाने है।
नीतीश जी का बस चले तो पिछली सरकारों पर क्या, पौराणिक पात्रों पर भी अपनी शिथिलता का दोष मढ़ दें!76 घोटालों की सरताज सरकार में भ्रष्टाचार, अफसरशाही,बेरोजगारी,अव्यवस्था,बदहाली और जनता की समस्याओं के प्रति बेपरवाही आसमान पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2021
दिखाने को एक काम नहीं है पर गिनाने को हज़ार बहाने है।
नीतीश जी का बस चले तो पिछली सरकारों पर क्या, पौराणिक पात्रों पर भी अपनी शिथिलता का दोष मढ़ दें!
तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार ने दिखाने को एक काम नहीं है पर गिनाने को हजार बहाने हैं. नीतीश जी का बस चले तो पिछली सरकारों पर क्या, पौराणिक पात्रों पर भी अपनी शिथिलता का दोष मढ़ दें.
ये भी पढ़ें- पिता की राह पर बेटा.. बिहार में 25 साल बाद तेजस्वी के नेतृत्व होगा 'रैला'
इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने ट्वीट किया था कि 16 साल शासन के बाद भी कोई आपको बस इतिहास पर लेक्चर ही दे तो समझ जाइये उसके बस का कुछ नहीं. वो अगले 50 साल राज करने के बाद भी आपको यही बहाने सुनाएगा.
ये भी पढ़ें- नीतीश के 'लालू राज' पर वार से बौखलाए तेजस्वी, कहा- बासी पन्नों को मत सूंघाइए.. वर्तमान में बात कीजिए साहब!
मंगलवार को भी तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार जी बहुत ही शर्मीले स्वभाव के हैं. इसलिए वो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, शराब तस्करी, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था पर कभी भी बात नहीं करते. वो आपका वर्तमान व भविष्य बर्बाद कर कहते है इतिहास के बासी पन्नों को सूंघते रहो.