पटना/सिवान: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मो. शहाबुद्दीन के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की. पूर्व सांसद के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी और उनका परिवार उनके साथ है. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को 'छोटा शहाबुद्दीन' बताया है.
इसे भी पढ़ेंः डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के घर पहुंचकर ओसामा की लालू से करायी बात
तेजप्रताप ने ट्वीट में क्या लिखा?
तेजप्रताप यादव ने मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा. ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है और हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है."
-
मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुँचा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है और हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है। pic.twitter.com/OlQ6qbyyuu
">मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुँचा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2021
ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है और हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है। pic.twitter.com/OlQ6qbyyuuमरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुँचा।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2021
ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है और हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है। pic.twitter.com/OlQ6qbyyuu
वहीं ओसामा से मिलकर निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात की.
"शहाबुद्दीन अंकल जो थे, उनका नाम अमर रहेगा. वे शुरू से ही राजद और लालू प्रसाद यादव के प्रति वफादार रहे. इनके परिवार के साथ शुरू से ही संबंध रहा है. इनका परिवार हमारा परिवार है."-तेजप्रताप यादव, राजद नेता
शहाबुद्दीन की मौत के 12 दिन बाद मिले
बता दें कि शहाबुद्दीन की मौत के 12 दिन बात ऐसा पहली बार है, जब मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लालू परिवार से कोई उनके घर पहुंचा है. तेजप्रताप ने प्रतापपुर पहुंच कर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की बात लालू प्रसाद यादव से भी कराई.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
एक मई को हुआ था शहाबुद्दीन का निधन
कोरोना के कारण पिछले एक मई को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. तब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की थी. लेकिन लालू परिवार की ओर से कोई भी निजी तौर पर शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा था.