पटना: बिहार में राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की ओर से 22 अप्रैल को दावत-ए-इफ्तार रखा गया है, जिसमें कई पार्टी ने नेताओं को शामिल होने का न्योता भेजा गया है. इसी क्रम में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Lalu Yadav son Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा है.
ये भी पढ़ें- बुलडोजर विवाद: तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप मैदान में कूदे, PM के लिए किया इन शब्दों का प्रयोग
-
रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें,⁰दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।⁰तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,⁰मंशा तो उसी की राह से है। pic.twitter.com/tZpV9DOHVP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें,⁰दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।⁰तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,⁰मंशा तो उसी की राह से है। pic.twitter.com/tZpV9DOHVP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 21, 2022रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। तुम राम कहो, वो रहीम कहें,⁰दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।⁰तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,⁰मंशा तो उसी की राह से है। pic.twitter.com/tZpV9DOHVP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 21, 2022
तेज प्रताप का अमित शाह को न्योता: राजद विधायक तेजप्रताप (RJD MLA Tej Pratap) ने ट्वीट कर कहा कि 'रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है. तुम राम कहो, वो रहीम कहें, दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है. तुम दीन कहो, वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है.'
5 साल बाद RJD का आयोजन: बता दें कि 5 सालों के बाद आरजेडी की तरफ से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन (Dawat-e-Iftar organize by RJD) किया जा रहा है. लालू यादव के जेल जाने के कारण आरजेडी पिछले कुछ सालों से दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर रहा था. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड भी बनेगा. सबकी नजर बिहार में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP