ETV Bharat / city

CM नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP के साथ नहीं हैं तारकिशोर?

बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सियासत जारी है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सामने साफ-साफ कह दिया कि कोई कानून बनाए या फिर कुछ भी बोले, लेकिन जब तक घर की महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Tarkishore Prasad
Tarkishore Prasad
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:16 AM IST

पटना: जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बिहार में बीजेपी ( BJP ) और जेडीयू ( JDU ) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी पर दबाव बना रही है. वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच का विवाद भी खुलकर सामने आ गया है.

इन दोनों मुद्दे पर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच शह और मात का खेल भी चल रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना ( Cast Census ) के मुद्दे पर हमलावर है, वहीं बीजेपी जनसंख्या नियंत्रण कानून ( Population Control Law ) के मुद्दे पर जेडीयू को घेरने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- JDU ने कर दिया खुलासा, बताया BJP जातीय जनगणना से क्यों डर रही है?

इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सामने साफ-साफ कहा कि कोई कानून बनाए या फिर कुछ भी बोले, लेकिन जब तक घर की महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है.

'अगर कोई राज्य जनसंख्या नियंत्रण कानून बना रहा है, वो उनका अपना अधिकार है. बिहार में हमलोगों ने सर्वे कराया कि जहां पत्नी पढ़ी-लिखी होती है, वहां जनसंख्या नियंत्रित रहती है. हमारा जनसंख्या रेशियो 4 से भी ज्यादा था, अब हम 3 से भी कम हो गए.' - नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- महंगाई बनी 'महंगासुर', जाति-जाति खेल रहे सियासी दल

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच-सात साल में हमलोग 2 पर भी पहुंच जाएंगे. बाकी जो लोग करते हैं और कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि जिस वक्त उक्त बाते नीतीश कुमार बोल रहे थे, उस दौरान उनके पीछे उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद थीं.

मुख्यमंत्री पटना में पत्रकारों से जब बात कर रहे थे और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तो वो पीछे घूमे और पीछे खड़े उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने हामी भरी. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पार्टी लाइन से हटकर इस मुद्दे पर सीएम नीतीश के साथ हैं? अगर ऐसा नहीं है तो उन्होंने हामी क्यों भरी? इस सवाल का जवाब तारकिशोर प्रसाद ही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Population Control Law: मांझी को योगी नहीं... नीतीश मॉडल पसंद है

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को पहले तरजीह देने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासी गलियारे में चर्चा गर्म हो गई है. हालांकि इस मुद्दे पर जेडीयू ने अपनी अलग राय दी थी.

पटना: जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बिहार में बीजेपी ( BJP ) और जेडीयू ( JDU ) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी पर दबाव बना रही है. वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच का विवाद भी खुलकर सामने आ गया है.

इन दोनों मुद्दे पर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच शह और मात का खेल भी चल रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना ( Cast Census ) के मुद्दे पर हमलावर है, वहीं बीजेपी जनसंख्या नियंत्रण कानून ( Population Control Law ) के मुद्दे पर जेडीयू को घेरने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- JDU ने कर दिया खुलासा, बताया BJP जातीय जनगणना से क्यों डर रही है?

इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सामने साफ-साफ कहा कि कोई कानून बनाए या फिर कुछ भी बोले, लेकिन जब तक घर की महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है.

'अगर कोई राज्य जनसंख्या नियंत्रण कानून बना रहा है, वो उनका अपना अधिकार है. बिहार में हमलोगों ने सर्वे कराया कि जहां पत्नी पढ़ी-लिखी होती है, वहां जनसंख्या नियंत्रित रहती है. हमारा जनसंख्या रेशियो 4 से भी ज्यादा था, अब हम 3 से भी कम हो गए.' - नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- महंगाई बनी 'महंगासुर', जाति-जाति खेल रहे सियासी दल

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच-सात साल में हमलोग 2 पर भी पहुंच जाएंगे. बाकी जो लोग करते हैं और कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दें कि जिस वक्त उक्त बाते नीतीश कुमार बोल रहे थे, उस दौरान उनके पीछे उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद थीं.

मुख्यमंत्री पटना में पत्रकारों से जब बात कर रहे थे और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर तो वो पीछे घूमे और पीछे खड़े उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने हामी भरी. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पार्टी लाइन से हटकर इस मुद्दे पर सीएम नीतीश के साथ हैं? अगर ऐसा नहीं है तो उन्होंने हामी क्यों भरी? इस सवाल का जवाब तारकिशोर प्रसाद ही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Population Control Law: मांझी को योगी नहीं... नीतीश मॉडल पसंद है

गौरतलब है कि सोमवार को बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को पहले तरजीह देने की बात कही थी. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासी गलियारे में चर्चा गर्म हो गई है. हालांकि इस मुद्दे पर जेडीयू ने अपनी अलग राय दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.