पटना: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने जेडीयू सांसद गिरधारी यादव (JDU MP Girdhari Yadav) के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी 7 सालों में पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए एक भी नई ट्रेन नहीं चला पाई. डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी कोई भी बातें जो गठबंधन में बिखराव ला सकती है, उसके लिए कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का कबूलनामा, बोले- 'ये सच है कि पहले के मुकाबले कमजोर हुई है JDU'
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता और तारकिशोर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड समेत 4 दलों की बिहार में मजबूत सरकार है. हमें केंद्र सरकार का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इसकी सराहना की है. हमलोग भी लगातार इसकी चर्चा भी करते रहते हैं, लिहाजा इस तरह की बातों का कोई महत्व नहीं है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी (गिरधारी यादव) बातों से किसी को फर्क नहीं पड़ने वाला है. न तो केंद्र की मोदी सरकार को कोई असर पड़ने वाला है और न ही बिहार की नीतीश सरकार को फर्क पड़ेगा.
हमसबों का अपना कॉ-ऑर्डिनेशन है. हम लोग उसी कॉ-ऑर्डिनेशन के तहत काम करते हैं. केंद्र सरकार का जो भी सहयोग होता है, वह हमेशा आगे बढ़कर मिलता रहता है. इसमें कहीं कोई दूसरी बातों की कोई गुंजाइश नहीं है.
तारकिशोर प्रसाद ने जोर देकर कहा कि एनडीए एकजुट है. उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई ऐसी बातें जो गठबंधन में बिखराव ला सकती है, उसकी दूर-दूर तक कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें: बांका: MP गिरधारी यादव ने नई ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
दरअसल बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कहा था कि बीजेपी बिहार का विकास नहीं चाहती है. इस पार्टी को राज्य के लोगों से केवल वोट लेने भर से मतलब है. उन्होंने कहा कि केंद्र में सात साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन इस दौरान नहीं चलाई गई. उन्होंने कहा कि पटना और दिल्ली के बीच रेलवे का कितना ट्रैफिक है, यह बताने की जरूरत नहीं है. इस बाबत तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल से बात करने पर उन्होंने झूठा आश्वासन देकर टाल दिया था.