पटना: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की कवायद तेज कर दी गई है. हर दिन आयोग चुनाव की तैयारी में तेजी के साथ कई दिशा निर्देश दे रहा है. एक कदम आगे बढ़ते हुए आयोग ने विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव चिह्न तय कर लिया है. सभी चुनाव चिह्न ग्रामीण परिवेश से जुड़े हुए रोजमर्रे में इस्तेमाल की वस्तुएं हैं. जिनमें खाने-पीने से लेकर प्रतिदिन कई कामों में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: पंचायत चुनाव को लेकर 36 हजार कर्मियों की होगी जरुरत, बनेगा सभी का डाटाबेस
इन चुनाव चिह्न को निर्धारित करने के पीछे आयोग का स्पष्ट संदेश है कि पंचायत चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं को चुनाव चिह्न पहचान करने में परेशानी ना हो. इसमें मुखिया के लिए 3 दर्जन, सरपंच पद के लिए 21 चुनाव चिह्न, जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चुनाव चिह्न और पंच पद के लिए 10 चुनाव चिह्न तय किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य हैं, पंचायत समिति और ग्राम कचहरी के सदस्यों के चुनाव के लिए भी चुनाव चिह्न का निर्धारण कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें -पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश, 24 घंटे के अंदर होगी वोटों की गिनती
मुखिया पद के लिए इन 3 दर्जन चुनाव चिह्नों पर डाले जाएंगे वोट:-
मोर, हसिया, जग, केतली, कुआं, सेब, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सिटी, चूड़ियां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़, पपीता, बाल्टी, गाजर, ढोलक, कमल - दवाद, टैंपू, पुल, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, मोमबत्तियां, कैमरा, चिमनी, बस, बैगन और मोतियों की माला.
ये भी पढ़ें - सीतामढ़ी: पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक, दिए गए कई अहम निर्देश
सरपंच पद के लिए इन 21 चुनाव चिह्नों पर डाले जाएंगे वोट:-
ट्रक, पानी जहाज, खल-मुसल, छाता, थाली, स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्ब, चौका, बेलन, जोड़ा-बेल, स्टूल, बगुला, लड्डू, हल, टमटम, माचिस, टाइपराइटर और बांसुरी.
ये भी पढ़ें- पटना: पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, आठ चरण में होगा मतदान
जिला परिषद सदस्य के लिए इन 20 चुनाव चिह्नों पर डाले जाएंगे वोट:-
सिलाई मशीन, सिलेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल, लैंप, पतंग, लेडीज- पर्स, लेटर -बॉक्स, ताला -चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी और अंगूर का गुच्छा.
पंच के लिए इन 10 चुनाव चिह्नों पर डाले जाएंगे:-
चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरु, कबूतर, बल्ला और गुड़िया.
पंचायत समिति सदस्य के लिए इन 10 चुनाव चिह्नों पर डाले जाएंगे वोट:-
जीप, गैस-सिलेंडर, कुदाल, फ्रॉक, डोली,नारियल, चारपाई, कप-प्लेट, कंधा और बरगद का पेड़.
इसके अलावा आयोग ने एक दर्जन चुनाव चिह्न आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा है. इनमें अंगूठी, शंख, ब्रीफकेस, मुर्गा, लिफाफा, हैंगर, तुरही, कछुआ, गुब्बारा, अलमीरा, जोड़ा- हिरन और कोट है. इन चुनाव चिह्न का प्रयोग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष परिस्थिति में किया जाएगा. यदि 6 अथवा किसी एक या एक से अधिक पदों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो जाए तो इन चुनाव चिह्नों का इस्तेमाल होगा.