पटना: बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 35वां जन्मदिन यहां गुरुवार को कई स्थानों पर मनाया गया. जस्टिस फॉर सुशांत के बैनर तले पाटलिपुत्रा स्थित 7 जी हैवेन कैफे में सुशांत का जन्मदिन मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
'लड़ाई खत्म नहीं हुई है'
जस्टिस फॉर सुशांत के विशाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोले सुशांत की न्याय की लड़ाई खत्म नही हुई है. उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रही है. जिस दिन ऐसा महसूस होगा जांच बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे बिना समाप्त होने वाली है, बिहार से दोबारा आंदोलन की शुरूआत की जाएगी. इस मौके पर आर सी सिंह, संदीप सिंह, कुमार अभिषेक, स्वाति सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.
ग्राहकों के लिए ऑफर
सुशांत के जन्म दिन के मौके पर 7 जी हैवेन के मालिक अभिषेक सिंह ने बताया कि, "7 जी हैवेन के पाटलिपुत्रा और बोरिंग रोड आउटलेट पर 35 प्रतिशत की छूट ग्राहकों को दी गई है. इसी तरह सगुना मोड स्थित 11 ग्रांड रेस्टोरेंट में भी 35 फीसदी छूट दी गई है."
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह का शव पिछले साल 14 जून को उनके मुंबई स्थित फ्लैट से बरामद किया गया था. पुलिस ने इसके बाद मामले की जांच प्रारंभ की. बाद में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई.