भोजपुर: बिहार की भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) जिस कुख्यात छोटू मिश्रा (Chhotu Mishra) को एक साल से ढूंढ रही थी, उस दुर्दांत को भोजपुर एसपी राकेश दुबे (Bhojpur SP Rakesh Dubey) ने आखिरकर गुप्त सूचना पर खुद ऑपरेशन चलाकर शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया. आइये जानते है कि आखिर छोटू मिश्रा कौन है और भोजपुर से पटना तक क्यों उसके चर्चे हो रहे है.
महज 20 साल की उम्र में ही अपराध जगत में कुख्यात हो चुके छोटू मिश्रा (Chhotu Mishra) को इलाके के लोग सनकी बताते है. छोटू मिश्रा नाच गाने का भी शौकीन था. उसके कई फोटो महिला डांसरों के साथ वायरल हो रहे है. वो फिल्में भी खूब देखता था.
ये भी पढ़ें- भोजपुरः कुख्यात अपराधी की मां को लगी गोली, घायल
पुलिस को एक वीडियो उसके मोबाइल से मिला है, जिससे उसके डांस और लड़कियों के प्रति दीवानगी साफ नजर आ रही है. यही नहीं, कुख्यात छोटू मिश्रा महज 20 साल के उम्र में छोटू मिश्रा भोजपुर जिले के अपराध में अपना एक अलग नाम बना लिया था. इसकी वजह भी खास थी. दरअसल कुख्यात छोटू मिश्रा जिसकी भी हत्या करता था, उसको एक-दो गोली नहीं मारता था बल्कि दर्जन से ऊपर गोलियां दोनों हाथ में पिस्टल लेकर बरसाता था.
हाल के दिन 4 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान बालू ठेकेदार राजू यादव की हत्या करने वाला छोटू मिश्रा एक दर्जन से ऊपर गोली मार कर हत्या किया था. इसके पूर्व पिछले साल ऑटो स्टैंड के विवाद में 17 गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतारा था. ऐसा ही मामला आनंदनगर मोहल्ले में हुई थी, उस समय सिगरेट के विवाद में करीब एक दर्जन हवाई फायरिंग किया था, जिसमें एक गोली दुकानदार को लग गई थी. इसके अलावे महज एक थप्पड़ मारने के मामले में स्कूली छात्र को भी गोलियों से छलनी कर दिया था.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
11 गंभीर कांडों में वांछित कुख्यात छोटू मिश्रा की लड़कियों के साथ ऐश करने की भनक पुलिस को मिल गई थी, जिसको आधार बनाकर पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. पुलिस ने सबसे पहले उसकी माशूका को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. छोटू मिश्रा की माशूका से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने उसे कोईलवर के कुबेरचक के भंवरी पुल के पास से दबोच लिया.
पुलिस ने जब छोटू का मोबाइल खंगाला तो उसकी कई लड़कियों के साथ तस्वीर और वीडियो मिली, जिससे उसके डांस और रंगीन मिजाज होने की बात सामने आई. भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने खुद उसकी रंगीन मिजाजी की बात बताते हुए उसके मोबाइल में मौजूद डांस का एक वीडियो जारी किया है, जिसमे छोटू एक नर्तकी के साथ हदें पार करता नजर आ रहा है. मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव निवासी छोटू मिश्रा ने महज 20 सालों की उम्र में पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
ये भी पढ़ें- थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'
बता दें कि छोटू मिश्रा पुलिस रिकॉर्ड में एक शातिर बदमाश रहा है जो मामूली बात को लेकर किसी को भी गोलियों से छलनी कर देता था. इस बात की तस्दीक इसी से होती है कि उसने दो साल पहले 22 मई 2019 को शहर के मीरगंज में महज थप्पड़ जड़ने पर दो छात्रों को गोली मार दी थी, जिसमे एक की मौत हो गई थी और छोटू ने जेल की हवा भी खायी थी.
इतना ही नहीं, 13 मार्च 2021 को आनंद नगर मोहल्ले में मामूली विवाद में उसने एक किराना दुकानदार को भी गोली मार दी थी. आरा के नगर थाना इलाके के आनंद नगर में किराए के मकान में रहनेवाले छोटू मिश्रा ने इसी साल की 11 जनवरी को पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस पर भी गोलियां चलाई थी. पुलिस से हुई इस मुठभेड़ के दौरान छोटू की मां की गोली लगने से मौत हो गई थी.
लेकिन इसके बाद भी छोटू मिश्रा नही संभला और शहर के आनंद नगर स्थित सूर्य मंदिर के पोखरे में मछली डालने के विवाद में उसने 4 जुलाई की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले शहर के अहीरपूरवा निवासी बालू ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली. उसके बाद से पुलिस को कुख्यात छोटू मिश्रा की तलाश कर रही थी. फिलहाल भोजपुर पुलिस की गिरफ्त में आए छोटू मिश्रा के बाद अब पुलिस उसके साथियों की भी तलाश में लगी है.