पटना: राजधानी के बाढ़ अनुमंडल में एसटीईटी परीक्षा में हुई घोर अनियमितता को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एएनएस कॉलेज चौक के पास अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और आनंद किशोर का पुतला जलाया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
परीक्षा में घोर अनियमितता के आरोप
अभ्यर्थियों के मुताबिक इस परीक्षा में भी घोर अनियमितता बरती गई है. सरकार के किसी सिस्टम ने सुचारू रूप से काम नहीं किया. उनका आरोप है कि कई जगहों पर साजिश के तहत प्रश्न पत्र देर से पहुंचाया गया. कहीं प्रश्न पत्र ऐसे उपलब्ध कराए गए, जिसका तैयारी से कोई लेना-देना नहीं था. यहां तक कि कई परीक्षा केंद्रों पर ली गई परीक्षा भी रद्द कर दी गई. पर्चा लीक होने की खबरें भी सामने आई है.
दोबारा परीक्षा की मांग
तमाम अनियमितताओं से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बाढ़ एएनएस कॉलेज चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री, आनंद किशोर का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परीक्षा रद्द ही करनी है, तो कुछ परीक्षा केंद्रों की ही क्यों रद्द गई. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि या तो सभी परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दोबारा परीक्षा ली जाए, या फिर किसी भी परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द ही ना की जाए.