पटना: राजधानी के आधे से ज्यादा हिस्सों में अब तक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सरकार की तरफ से किए जा रहे सभी प्रयास नाकाफी साबित होते दिख रहे हैं. वहीं, विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्विटर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उनकी वजह से लालू यादव की राजनीतिक विरासत डूबने की कगार पर है.
विपक्ष की भूमिका पर उठाए सवाल
बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में आज तक किसी मुख्यमंत्री का पुत्र मुख्यमंत्री नहीं बना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव प्राकृतिक आपदा के दौरान नदारद दिखे. उन्होंने लोगों का हाल-चाल पूछना भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में विपक्ष की भूमिका में लालू की विरासत ध्वस्त होती दिखाई दे रही है.
तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार
निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव एक ऐसे नेता हैं, जिनके पास न कोई समाज है, न कोई विजन है, न उनसे पार्टी संभल रही है, न ही घर के विवाद को सुलझा पा रहे हैं. सिर्फ नेता पुत्र होने की वजह से ही आज वह नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी सिर्फ ट्विटर के जरिए अपना बिजनेस चलाना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने लालू यादव की विरासत की लुटिया डुबोने का जिम्मा उठा लिया है. जल्द हीं, पूरी पार्टी बिखड़ी नजर जाएगी.