पटना: आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के मिलर स्कूल ग्राउंड में आमरण अनशन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कुशवाहा पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो अवैध तरीके से बिना परमिशन लिए अनशन पर बैठ गए हैं. इसको लेकर आरएलएसपी ने 29 नवंबर तक परमिशन होने का दावा किया है.
जदयू ने लगाया आरोप
बता दें कि शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा 26 नवंबर से ही राज्य सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराए. जदयू के कई विधायकों ने ये आरोप लगाया है कि कुशवाहा ने जो अनशन प्रोग्राम रखा है, उसके लिए जगह का परमिशन नहीं लिया था. वो नाजायज तरीके से आमरण अनशन कर रहे हैं.
आरएलएसपी ने दिया जवाब
कुशवाहा पर लगे इन आरोपों के जवाब में आरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने लेटर जारी करते हुए कहा कि उन लोगों के पास 29 नवंबर तक अनशन का परमिशन है. आगे की तारीख के लिए विभाग को लेटर भेज दिया गया है. उन्होंने आगे भी अनशन के लिए समय मिलने की उम्मीद जताई है, क्योंकि ये छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. महासचिव ने कहा कि इस प्रदर्शन से सरकार की किरकिरी होगी, इसलिए गलत खबर फैलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- आमरण अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत बिगड़ी, दिया जा रहा है ऑक्सीजन