पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव के शेल्टर होम मामले के ट्वीट पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जब बिहार की जनता मुसीबत में थी, जब बिहार चमकी बुखार, लू या बाढ़ जैसी परिस्थितियों से जूझ रहा था, तब तेजस्वी यादव ने जनता का हाल जानने की कोशिश भी नहीं की. ऐसे में जिस मामले पर प्रशासन सजग होकर कार्रवाई कर रही है, उसपर नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलना चाहिए.
तेजस्वी यादव पर कसा तंज
दरअसल, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मोतिहारी शेल्टर होम से गायब हुए 4 लड़कियों में से 2 लड़कियों के नहीं मिलने पर सरकार को नाकामयाब बताया. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता के शासनकाल में बिहार के क्राइम का डाटा याद रखना चाहिए. प्रवक्ता ने कहा कि जिनके राज में पूरा बिहार अपराधियों के हाथ में था, आज वही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
'अपराध को लेकर प्रशासन सजग'
प्रवक्ता प्रेम रंजन ने प्रशासन को सजग बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब भी कोई अपराध होती है, तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाती है. वर्तमान सरकार अपराधियों को संरक्षण नहीं दे रही है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए की सरकार में करीब डेढ़ लाख अपराधियों पर कार्रवाई हुई है. सरकार ने स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को जेल भेजा है.