पटना: शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की काउंसलिंग (Counseling of Primary and Middle school Teachers) की डेट की घोषणा (Teachers Counseling Date Released in Bihar) कर दी है. छठे चरण के नियोजन का शेड्यूल (Sixth Phase Planning Schedule) भी जारी कर दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक नियोजन संबंधित काम 10 जनवरी से शुरू होगा और इसे 18 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई
शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 10 जनवरी तक सभी नियोजन इकाइयों को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करना है. यह सूचना सिर्फ वैसी नियोजन इकाइयों के लिए है जहां औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन अब तक नहीं किया गया है. 11 जनवरी से 25 जनवरी के बीच औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति ली जाएगी.
आपत्तियों का निराकरण 1 फरवरी तक करना है. नियोजन इकाइयों को आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 3 फरवरी तक करना है. नगर निगम के लिए अंतिम मेधा सूची से उपलब्ध कोटि और विषयवार व्यक्ति के विरुद्ध मेधा क्रम में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान और सत्यापन 8 फरवरी तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मिलिए सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर से... पढ़ाई के अनोखे अंदाज ने कर दिया फेमस
नगर परिषद के लिए 9 फरवरी तक मूल प्रमाण पत्र का मिलान/सत्यापन करना है. वहीं, नगर पंचायत के लिए अंतिम मेधा सूची उपलब्ध कोटि और विषयवार रिक्ति के विरूद्ध मेधा क्रम में शामिल अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान या सत्यापन 10 फरवरी तक होगा. जिला परिषद के लिए मूल प्रमाण पत्र का मिलान/सत्यापन 11 फरवरी तक होगा.
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के आधार पर अंतिम चयन सूची का जिला परिषद या शहरी निकाय के द्वारा अनुमोदन 14 फरवरी तक होगा. वहीं, 15 फरवरी तक अनुमोदित अंतिम मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची और विद्यालय वार, विषय वार रिक्ति का जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
17 फरवरी को नगर निकाय जबकि 18 फरवरी को जिला परिषद में नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र प्राप्ति के आधार पर मेधा क्रम में जिला स्तर पर नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा. बता दें कि 30,020 पदों पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई थी. छठे चरण के इस नियोजन में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद और रिक्तियां जोड़ी गई. जिसके बाद, कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 32,714 हो गई है.
ये भी पढ़ें- पटना के महावीर मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश पर लगी रोक
ये भी पढ़ें- पटना : साइंस सिटी भवन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब पूरा होगा CM नीतीश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP