ETV Bharat / city

सीताराम येचुरी ने लालू प्रसाद से की मुलाकात, कहा-'पहले गठबंधन होगा फिर प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर चर्चा' - सीताराम येचुरी ने कहा भाजपा काे हटाना हाेगा

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की (Sitaram Yechury meets Lalu Prasad). उहोंने बताया कि लालू प्रसाद से तकरीबन छह साल बाद उनके आवास पर मुलाकात हुई है. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि लालू यादव से शिष्टाचार मुलाकात हुई है.

सीताराम येचुरी
सीताराम येचुरी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:43 PM IST

पटना: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मुलाकात की (Sitaram Yechury meets Lalu Prasad). मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि लालू यादव से शिष्टाचार मुलाकात हुई है. करीब छह साल बाद लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ेंः 'पहले स्वास्थ्य की चिंता कीजिए, देश की चिंता बाद में कीजिएगा'- लालू यादव को सुशील मोदी का करारा जवाब

सीताराम येचुरी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की.

येचुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हमारे दफ्तर आए थे. उनसे मुलाकात हुई थी. विपक्ष एकजुट हो इस पर चर्चा हुई थी (Sitaram Yechury has united opposition). इसको लेकर लालू यादव से भी आज हमने मुलाकात की है. बहुत सारी बातें हुई हैं, जिसमें देश को बचाना है और संविधान को बचाना प्रमुख है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष गणराज्य को बनाये रखना है. इसके लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना है.

"2024 की चुनाव में हर राज्य में मजबूती से बीजेपी के सामने विपक्ष लड़ेगा. संविधान को बचाना हमारा उद्देश्य है. पहले सभी पार्टियों में गठबंधन होगी उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा की जाएगी. कांग्रेस भी हमारे साथ है. सबका मकसद एक ही है" - सीताराम येचुरी, सीपीएम

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश अगले महीने जाएंगे नागालैंड, विपक्षी एकता को करेंगे एकजुट

1996 में जब संयुक्त मोर्चा बना था तब देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे. यह चुनाव के बाद बना था. अटल बिहारी वाजपेयी काे एनडीए ने प्रधानमंत्री बनाया था. यह गठबंधन भी चुनाव के बाद ही बना था. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे तब यूपीए चुनाव के बाद बने थे. येचुरी ने यह कहा कि अगला लोकसभा चुनाव विपक्ष एक साथ मिलकर लड़ेगा. राहुल गांधी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल को वो टाल गए.

पटना: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मुलाकात की (Sitaram Yechury meets Lalu Prasad). मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि लालू यादव से शिष्टाचार मुलाकात हुई है. करीब छह साल बाद लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात हुई है.

इसे भी पढ़ेंः 'पहले स्वास्थ्य की चिंता कीजिए, देश की चिंता बाद में कीजिएगा'- लालू यादव को सुशील मोदी का करारा जवाब

सीताराम येचुरी ने लालू प्रसाद से मुलाकात की.

येचुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हमारे दफ्तर आए थे. उनसे मुलाकात हुई थी. विपक्ष एकजुट हो इस पर चर्चा हुई थी (Sitaram Yechury has united opposition). इसको लेकर लालू यादव से भी आज हमने मुलाकात की है. बहुत सारी बातें हुई हैं, जिसमें देश को बचाना है और संविधान को बचाना प्रमुख है. उन्होंने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष गणराज्य को बनाये रखना है. इसके लिए भाजपा को सत्ता से दूर रखना है.

"2024 की चुनाव में हर राज्य में मजबूती से बीजेपी के सामने विपक्ष लड़ेगा. संविधान को बचाना हमारा उद्देश्य है. पहले सभी पार्टियों में गठबंधन होगी उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा की जाएगी. कांग्रेस भी हमारे साथ है. सबका मकसद एक ही है" - सीताराम येचुरी, सीपीएम

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश अगले महीने जाएंगे नागालैंड, विपक्षी एकता को करेंगे एकजुट

1996 में जब संयुक्त मोर्चा बना था तब देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे. यह चुनाव के बाद बना था. अटल बिहारी वाजपेयी काे एनडीए ने प्रधानमंत्री बनाया था. यह गठबंधन भी चुनाव के बाद ही बना था. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे तब यूपीए चुनाव के बाद बने थे. येचुरी ने यह कहा कि अगला लोकसभा चुनाव विपक्ष एक साथ मिलकर लड़ेगा. राहुल गांधी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल को वो टाल गए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.