पटना: मधुबनी में दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार को राजधानी के कारगिल चौक पर मूक और बधिरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे मूक-बधिरों का आरोप था कि अभी तक दोषियों के खिलाफ कुछ नहीं हुआ है. दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे मूक-बधिर पोस्टर लेकर अपना विरोध जता रहे थे.
ये भी पढ़ें - मधुबनी में मूक बधिर नाबालिग से हैवानियत, दुष्कर्म के बाद फोड़ी आंखें
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र में वहशी दरिंदों ने मानवता को शर्मसार कर बकरी चराने गईं मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. वहशी दरिंदें ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए लड़की की दोनों आंखें फोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
इस मामले पर सरकार में शामिल दलों के नेताओं ने इस गंभीर अपराध पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. जदयू और भाजपा नेताओं ने कहा था कि सभी दरिंदों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों को पीछे ढ़केल दिया जाएगा. वहीं, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि इस दरींदगी की शिकार हुए पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. उनपर कानून का ऐसा डंडा चले जो आगे चलकर नजीर बने.