पटनाः अफगानिस्तान के ताजा हालात (Afghanistan crisis) पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कोशिशों के बाद भारतीय एंबेसी (Indian Embassy) से लोगों को लाने का सिलसिला जारी है.
इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू, भारत का विशेष विमान पहुंचा काबुल
"अफगानिस्तान के हालात चिंताजनक है. यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. भारत सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहां की तस्वीरें बहुत दर्दनाक है. दुनिया के लिए तालिबान खतरा नहीं बने, इसपर उसको अमल करना चाहिए. भारतीय लोगों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है. भारतीय पासपोर्ट होल्डर लोगों का कोई जाति-धर्म नहीं है. वे केवल भारतीय हैं. लोगों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार की कोशिश जारी है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब तक 120 से ज्यादा भारतीय लोगों और आईटीबीपी के जवानों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है. उन्होंने यमन का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी पीएम मोदी ने फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इतना ही नहीं उस संकट में विदेशी नागरिकों की मदद भी की थी.
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर देशवासी की चिंता है. अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को वापस लाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं अफगानिस्तान के नागरिक भी अगर चाहें तो भारत आ सकते हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तालिबान ने दुनिया के लिए खतरा नहीं बनने का जो आश्वासन दिया है, उसे इसपर कायम रहना चाहिए. इसके बाजवूद हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इसलिए भारत की हर परिस्थिति पर पैनी नजर है.
इसे भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में जयशंकर, अफगानिस्तान की स्थिति पर जताई चिंता; कहा- स्थिति पर है नजर
बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर अपनी सत्ता का रास्ता पूरी तरह से साफ कर लिया है. दो दशक के बाद तालिबान ने सत्ता पाने की मुहिम तो काफी समय पहले से ही शुरू कर रखी थी, लेकिन आखिर उसने सफलता हासिल कर ही ली है.