ETV Bharat / city

सिनेमा हॉल खोलने के निर्णय का हॉल मालिकों ने किया स्वागत, कोरोना गाइडलाइन के साथ शो का होगा संचालन - पटना न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी (Reduction in Corona Infection in Bihar)को देखते हुए 7 फरवरी से स्कूल कॉलेजों और सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. सरकार ने फिर से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करना शुरू किया है. इसके तहत सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को सात फरवरी से खोलें जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कल से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे
कल से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 6:12 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. सिनेमा हॉल, थिएटर, मॉल और शिक्षण संस्थान जैसे तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों को सरकार ने अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था. अब, संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. सरकार ने फिर से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करना शुरू किया है और इसके तहत सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल कॉलेजों जैसे शिक्षण संस्थानों को 7 फरवरी से निर्धारित मानकों के अनुरूप खोलने की अनुमति (Schools Colleges and Cinema Halls will Open from Monday) दे दी है.

ये भी पढ़ें- 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा..' ईटीवी भारत से बातचीत में उदित नारायण ने लता मंगेशकर को ऐसे किया याद

सरकार की इस निर्णय का सिनेमा हॉल संचालकों ने स्वागत किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम को धन्यवाद दिया है. सरकार की तरफ से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिलने के बाद रविवार को साफ-सफाई और सैनीटाइजेशन सिनेमा हॉल का किया गया. पटना के गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा हॉल में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य देखने को मिला.

'सरकार के इस निर्णय से उन्हें काफी खुशी है. सरकार का यह फैसला समाज के लिए अच्छा है और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस फैसले से खुशी है. सरकार ने भरोसा जताया है कि सिनेमा हॉल से जुड़े लोग पूरी सुरक्षा से अपना बिजनेस रन कर सकते हैं और लोगों को सुरक्षित मनोरंजन दे सकते हैं. 7 फरवरी सोमवार से वो अपना थिएटर ओपन कर रहे हैं. पब्लिक की डिमांड पर अभी फिल्म पुष्पा और स्पाइडर-मैन के शो चलाए जाएंगे.' - ईशान सिन्हा, मैनेजिंग डायरेक्टर, रीजेंट सिनेमा हॉल


ईशान सिन्हा ने बताया कि अभी 50% दर्शकों की क्षमता के साथ ही शो का संचालन शुरू किया जाएगा. सरकार द्वारा जो भी निर्धारित मानक तय किए गए हैं उन्हें पालन करते हुए सिनेमा हॉल चलाए जाएंगे. बिना मास्क पहने हॉल के अंदर लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी और गेट पर टच लेस सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है. लोगों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए सिनेमा हॉल का संचालन किया जाएगा.

लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सिनेमा हॉल के अंदर 8 यूवी-रे सिस्टम लगाए गए हैं जो बैक्टीरिया और वायरस को किल करता है. इसके अलावा एक टीएफए का इंस्टॉलेशन किया गया है जो बाहर से फ्री ऑक्सीजन को अंदर भरता है. जिससे, सिनेमा हॉल के अंदर ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन रहता है.

ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ने पर लोगो का इम्यून कॉम्प्रोमाइज होने की स्थिति में आ जाता है और इस स्थिति से बचने के लिए है टीएफए लगाया गया है. इसके अलावा हॉल के अंदर जब तक शो चलता है एग्जास्ट ऑन रहता है और यह अंदर की CO2 को बाहर फेंकते रहता है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को काफी खुशी है.

गौरतलब है कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सरकार ने 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों कि पुनः क्लास रूम में पढ़ाई के संचालन की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले का प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को विद्यालय के पुनः संचालित करने के लिए निर्णय लिए जाने पर उनका आभार प्रकट किया है.


शमायल अहमद ने कहा कि, एसोसिएशन से जुड़े 25,000 प्राइवेट स्कूलों के सभी संचालकों को उन्होंने दिशा निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह विद्यालय संचालक पालन करेंगे. बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी खास ध्यान देंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Bihar Crisis Management Group meeting) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. साथ सभी सरकारी कार्यालयों को भी प्रतिदिन सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें- यादों में लता जी... पटनाइट्स ऐसे कर रहे याद, स्वर कोकिला की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता

ये भी पढ़ें- रोहतास में अपराधियों के खौफ से युवक ने छोड़ा गांव, रो-रोकर सुनाई दास्तान, ग्रामीण भी कर रहे पलायन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. सिनेमा हॉल, थिएटर, मॉल और शिक्षण संस्थान जैसे तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों को सरकार ने अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था. अब, संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं. सरकार ने फिर से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करना शुरू किया है और इसके तहत सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल कॉलेजों जैसे शिक्षण संस्थानों को 7 फरवरी से निर्धारित मानकों के अनुरूप खोलने की अनुमति (Schools Colleges and Cinema Halls will Open from Monday) दे दी है.

ये भी पढ़ें- 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा..' ईटीवी भारत से बातचीत में उदित नारायण ने लता मंगेशकर को ऐसे किया याद

सरकार की इस निर्णय का सिनेमा हॉल संचालकों ने स्वागत किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम को धन्यवाद दिया है. सरकार की तरफ से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिलने के बाद रविवार को साफ-सफाई और सैनीटाइजेशन सिनेमा हॉल का किया गया. पटना के गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा हॉल में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य देखने को मिला.

'सरकार के इस निर्णय से उन्हें काफी खुशी है. सरकार का यह फैसला समाज के लिए अच्छा है और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस फैसले से खुशी है. सरकार ने भरोसा जताया है कि सिनेमा हॉल से जुड़े लोग पूरी सुरक्षा से अपना बिजनेस रन कर सकते हैं और लोगों को सुरक्षित मनोरंजन दे सकते हैं. 7 फरवरी सोमवार से वो अपना थिएटर ओपन कर रहे हैं. पब्लिक की डिमांड पर अभी फिल्म पुष्पा और स्पाइडर-मैन के शो चलाए जाएंगे.' - ईशान सिन्हा, मैनेजिंग डायरेक्टर, रीजेंट सिनेमा हॉल


ईशान सिन्हा ने बताया कि अभी 50% दर्शकों की क्षमता के साथ ही शो का संचालन शुरू किया जाएगा. सरकार द्वारा जो भी निर्धारित मानक तय किए गए हैं उन्हें पालन करते हुए सिनेमा हॉल चलाए जाएंगे. बिना मास्क पहने हॉल के अंदर लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी और गेट पर टच लेस सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है. लोगों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए सिनेमा हॉल का संचालन किया जाएगा.

लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सिनेमा हॉल के अंदर 8 यूवी-रे सिस्टम लगाए गए हैं जो बैक्टीरिया और वायरस को किल करता है. इसके अलावा एक टीएफए का इंस्टॉलेशन किया गया है जो बाहर से फ्री ऑक्सीजन को अंदर भरता है. जिससे, सिनेमा हॉल के अंदर ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन रहता है.

ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर और कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ने पर लोगो का इम्यून कॉम्प्रोमाइज होने की स्थिति में आ जाता है और इस स्थिति से बचने के लिए है टीएफए लगाया गया है. इसके अलावा हॉल के अंदर जब तक शो चलता है एग्जास्ट ऑन रहता है और यह अंदर की CO2 को बाहर फेंकते रहता है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को काफी खुशी है.

गौरतलब है कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सरकार ने 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों कि पुनः क्लास रूम में पढ़ाई के संचालन की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले का प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को विद्यालय के पुनः संचालित करने के लिए निर्णय लिए जाने पर उनका आभार प्रकट किया है.


शमायल अहमद ने कहा कि, एसोसिएशन से जुड़े 25,000 प्राइवेट स्कूलों के सभी संचालकों को उन्होंने दिशा निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह विद्यालय संचालक पालन करेंगे. बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी खास ध्यान देंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Bihar Crisis Management Group meeting) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. साथ सभी सरकारी कार्यालयों को भी प्रतिदिन सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें- यादों में लता जी... पटनाइट्स ऐसे कर रहे याद, स्वर कोकिला की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता

ये भी पढ़ें- रोहतास में अपराधियों के खौफ से युवक ने छोड़ा गांव, रो-रोकर सुनाई दास्तान, ग्रामीण भी कर रहे पलायन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.