पटना: बिहार में आज से सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं. छठी से आठवीं तक के इन सभी स्कूलों की हर कक्षा में रोजाना अधिकतम 50 फीसदी बच्चे ही आएंगे. शेष 50 फीसदी बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे. हालांकि शिक्षकों की शत-प्रतिशत मौजूदगी रोज रहेगी. हालांकि, जिन स्कूलों में नामांकन ज्यादा है, वहां स्कूल दो पालियों में चलेंगे.
गाइडलाइन जारी
इस बाबत शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन भी जारी किया है. गाइडलाइन के अनुसार, कक्षा में दो छात्रों के बैठने की व्यवस्था 6 फीट की दूरी पर होगी. स्कूल में एक सीट का बेंच-डेस्क हो तो इसे भी छह फीट की दूरी पर रखना होगा. स्टाफ रूम, कार्यालय कक्ष, आगत कक्ष में भी बैठने की व्यवस्था इतनी ही दूरी पर की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ
गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों में साफ-सफाई की सुविधा, डिजिटल थर्मामीटर, साबुन आदि की व्यवस्था विद्यालय शिक्षा समिति करेगी. स्कूल को हर दिन सेनेटाइज करना होगा. स्कूल कैंपस की रोजाना सफाई करनी होगी. स्कूल बसों को रोजाना दो बार सेनेटाइज करना होगा.
इन नियमों का स्कूल और शिक्षण संस्थान को करना होगा पालन
- 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान
- पहले दिन 50% तो, दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे
- सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे
- कोचिंग संस्थानों और छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी
- पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.
- डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध
- छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी.
- भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश