ETV Bharat / city

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- भगवान उन्हें लंबी उम्र दें - 73rd birthday of lalu yadav

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने का ऐलान किया है. आज के दिन को आरजेडी 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मना रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:15 PM IST

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की है. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है कि आज उनका जन्मदिवस है, भगवान उन्हें लंबी उम्र दें.

बता दें कि तेजस्वी यादव लालू यादव के बर्थ डे पर उनसे मिलने रांची गए हुए हैं. वे रिम्स में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे और विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपेंगे.

तेजस्वी यादव ने पिता को दी बधाई
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं.'

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पत्नी ने की लंबी उम्र की कामना
लालू यादव के बर्थ डे पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. यही दिली दुआ है. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें.बधाई ट्वीट में उन्होंने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.

किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं
वहीं, श्रमिकों को हुई परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाया था. लालू के जन्मदिन के मौके पर आज पार्टी गरीब सम्मान दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी सभी प्रखंड मुख्यालयों में 151 गरीबों को भोजन कराएगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोई आयोजन नहीं हो रहा है.

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की है. इस दौरान उन्होंने किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है कि आज उनका जन्मदिवस है, भगवान उन्हें लंबी उम्र दें.

बता दें कि तेजस्वी यादव लालू यादव के बर्थ डे पर उनसे मिलने रांची गए हुए हैं. वे रिम्स में लालू यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे और विधान परिषद चुनाव की चर्चा भी करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपेंगे.

तेजस्वी यादव ने पिता को दी बधाई
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं.'

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पत्नी ने की लंबी उम्र की कामना
लालू यादव के बर्थ डे पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. प्रभु की कृपा आप पर हर पल हर क्षण बनी रहे. यही दिली दुआ है. आप स्वस्थ रहें और गरीबों के सम्मान व अधिकार के लिए यूं ही लड़ते रहें.बधाई ट्वीट में उन्होंने अपने पति को हिम्मत देते हुए लिखा कि आप निराश ना हों, क्योंकि साज़िशकर्ताओं ने जेल तो भगवान श्रीकृष्ण को भी भेज दिया था. यही एक परम प्रार्थना है कि प्रभु की कृपा आप पर बनी रहे.

किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं
वहीं, श्रमिकों को हुई परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाया था. लालू के जन्मदिन के मौके पर आज पार्टी गरीब सम्मान दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी सभी प्रखंड मुख्यालयों में 151 गरीबों को भोजन कराएगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोई आयोजन नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.