पटना: बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद शराबबंदी कानून (Prohibition Law) पर सवाल उठने लगे हैं. आखिरकार सरकार इसकी समीक्षा बैठक करने जा रही है. सरकार की अहम सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने भी उम्मीद जताई है कि जब मंत्रिमंडल के लोग बैठेंगे तो कुछ ना कुछ हल जरूर निकेलगा.
ये भी पढ़ें: "बिहार में 'हिडन सोर्स ऑफ फंड कलेक्शन' का जरिया बनी शराबबंदी"
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शराबबंदी कानून पर मंत्रिमंडल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तो कुछ ना कुछ हल जरूर निकेलगा. हालांकि उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर फिर से उंगली उठाई और कहा कि शराबबंदी हो या अन्य मामला सभी में पुलिस सही से काम नहीं करती है.
संजय जायसवाल ने कहा कि हाल के दिनों में फुलवारी में बम विस्फोट हुआ पड़ोसी कहते हैं कि ब्लास्ट बम का हुआ था. पुलिस कहती है कि सिलिंडर विस्फोट हुआ है. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस कर क्या रही है.
ये भी पढ़ें: बोले नितिन नवीन- जब शराबबंदी लागू हुई तो सभी ने साथ दिया, अब विपक्ष में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित तौर पर पुलिस को कार्यशैली में सुधार करना होगा, तब जाकर कोई भी कानून ठीक ढंग से लागू हो सकता है. इससे पहले भी संजय जायसवाल ने शराब बंदी कानून को बिहार में ठीक ढंग से लागू नहीं होने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. आज फिर से पुलिस की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल उठाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा.