पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गुरुवार काे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनाव नहीं कराने के आरोप लगाये. संजय जायसवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ना ही सुप्रीम कोर्ट गई है ना ही अति पिछड़ा के आरक्षण को लेकर कोई बात कर रही है. आराेप लगाया कि कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रबड़ स्टांप बनकर रह गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में आरक्षण पर फिर सियासत: SC जाने की तैयारी में JDU, तो बीजेपी बोली- नहीं होगा कोई फायदा
तेजस्वी नहीं चाहते हैं कि चुनाव होः संजय जायसवाल ने कहा कि नगर विकास विभाग राष्ट्रीय जनता दल के पास है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं चाहते हैं कि चुनाव हो. नगर विकास में जो भी राशि है, कहीं ना कहीं उस राशि को अधिकारियों के हाथ से ही खर्च करने की साजिश सरकार कर रही है. संजय जायसवाल ने कहा सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द नगर निकाय का चुनाव करवाया जाए. जो गाइडलाइन हाईकोर्ट ने दी है उसको लागू कर ही चुनाव कराया जाए.
भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर साथ रही हैः संजय जायसवाल ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जहां जहां आरक्षण की बात हुई है भारतीय जनता पार्टी हमेशा साथ में रही है. चाहे वह मंडल कमीशन लागू करने की बात हो, चाहे वह पंचायत चुनाव में आरक्षण की बात हो. भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को हमेशा सपोर्ट करती रही है. बावजूद इसके जब जब लालू यादव और नीतीश कुमार ने एक दूसरे का साथ दिया और सरकार बनायी, कभी भी पंचायत का चुनाव हो या नगर निकाय का आरक्षण हो, इन लोगों ने लागू नहीं किया है.
इसे भी पढ़ेंः BJP के खिलाफ JDU का पोल खोल अभियान: ललन सिंह बोले - निकाय चुनाव स्थगित होना है एक साजिश
सरकार को दिया अल्टीमेटमः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव करवाने का मांग करती है. 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव कराओ और आरक्षण बचाओ धरना का आयोजन भारतीय जनता पार्टी करेगी. यह धरना प्रखंड स्तर पर होगा. सरकार को अल्टीमेटम दिया कि एक महीने के अंदर अगर सरकार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण लागू नहीं करती है तो फिर भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.
"भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव कराओ और आरक्षण बचाओ को लेकर धरना देगी. यह धरना प्रखंड स्तर पर होगा. एक महीने के अंदर अगर सरकार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण लागू नहीं करती है तो फिर भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी"- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष