पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का एलान हो चुका है. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में मसौढ़ी विधानसभा के धनरूआ स्थित बूथ संख्या 256 के वोटर परेशान हैं. यहां मतदान केंद्र तक जाने की सड़क बेहद खस्ताहाल है और इन दिनों वो नाले में तब्दील हो चुकी है.
स्थानीय प्रशासन लापरवाह
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि वोटरों को मतदान केंद्र तक आने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. लेकिन धनरूआ के स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है.
खस्ताहाल सड़क से परेशान वोटर
धनरूआ स्थित देवधा पंचायत के मुस्तफापुर गांव के वोटर इस खस्ताहाल सड़क की वजह से परेशान है. लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक से लेकर जिला प्रशासन तक से सड़क बनाने की मांग की,लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए. चुनावी साल में गांव में मतदान केंद्र बना दिया गया है, लेकिन केंद्र तक जाने वाली इस सड़क को लेकर ग्रामीण परेशान और गुस्से में है.
ग्रामीणों में आक्रोश
सड़क पर फैले नाले के पानी से बचने के लिए गांव के लोग पास की चहारदीवारी की दीवार पर चढ़ कर इसे पार करते हैं. ग्रामीणों की माने तो इस दौरान कई बार लोग नाले में ही गिर जाते हैं. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.